CG Crime News: अपराध…
CG Crime News: जशपुरनगर के घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना उपरकछार नामनी की है और मृतक का नाम दीना नाथ राठौर है। बीते 25 दिसबर की रात मृतक और गांव के ही दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान दोनो ने मृतक को डंडे से इतना पीटा उसे जिला अस्पताल में परिजनो द्वारा भर्ती कराना पड़ा और गुरुवार की रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में उपरकछार
पुलिस चौकी प्रभारी रामनाथ राठिया ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। जशपुर सिटी कोतवाली में शून्य में अपराध कायम हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
दो भाइयों ने इतना पीटा कि हो गई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन मृतक रात में आ रहा था, तभी मृतक को एक कुत्ते ने काट लिया। मृतक कुत्ते को गाली देते हुए अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के ही संदीप नामक युवक को लगा कि मृतक उसे गाली दे रहा है और वह मृतक को पीटने लगा। इसके बाद आरोपी का भाई भी वहां पहुंच गया और दोनो मिलकर उसकी पिटाई करने लगे। मृतक को पीट पीट कर अधमरा करने के बाद मृतक की साइकिल को आरोपियों ने अपने पास रख लिया। मृतक को उसी हाल में बीच सड़क पर छोड़ दिया गया। मृतक की पत्नी रात भर अपनी पति की पिटाई की कहानी सभी को बताती रही लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मृतक को सीरियस हालत में जशपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में आक्रोश पनपने लगा और जैसे ही मृतक का शव गाव पहुंचा ग्रामीण पुलिस चौकी के पास एकत्र होकर चक्का जाम कर दिया।
चौकी उपरकछार के बाहर शव को रखकर मुआवजा की मांग करने की सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विजय सिंह राजपूत द्वारा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने
ग्रामीणों को समझाईश दी। ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि, रिपोर्ट नहीं लिखा गया। उक्त मामले में परिजनों द्वारा पुलिस के उपर अपराध पंजीबद्ध नहीं करने का आरोप लगाया गया है, जो की सही नहीं है, क्योंकि घायल को जिला अस्पताल जशपुर रेफर कर दिया गया था और मेमो के आधार पर तकनीकी तौर पर जशपुर थाना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। परिजनों को जब यह बात समझाई गई तो उनके द्वारा प्रदर्शन समाप्त किया गया।
शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर
पुलिस का कहना है कि, चूंकि मृतक दीना राठौर उम्र 37 साल निवासी नामनी को कुत्ते ने काट दिया था, उसे ईलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल भेजा गया, फिर उसे रेफर कर जिला अस्पताल जशपुर लाया गया, जहां ईलाज के दौरान 26 दिसंबर की रात लगभग 1:00 बजे जिला अस्पताल जशपुर में मृत्यु हो गई। मृतक के साथ संदीप साहू एवं उसके भाई द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट करने की सूचना पर मृतक की पत्नी अनिता राठौर की रिपोर्ट पर उक्त मामले में थाना जशपुर में शून्य में भा.न्या.संण् की धारा 296, 115-2, 351-2, 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस बात को ग्रामीण नहीं समझ पा रहे थे, जिन्हें समझाते हुए प्रदर्शन शांत किया गया।