CG Murder Case: खाने की बात पर विवाद
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को प्रार्थी सत्यनारायण चौहान, पिता प्रेमराम चौहान उम 34 वर्ष निवासी डुमरिया थाना फरसाबहार जिला जशपुर द्वारा थाने में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी फुआ प्रेमवती चौहान उस 65 वर्ष निवानी बसंतपुर थाना बागबहार को 14 जनवरी के रात्रि करीब 7:30 बजे उसके पुत्र पुरुषोतम धुरिया के द्वारा
खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने से आई चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग और अपराध कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। पीएमकर्ता डॉक्टर के द्वारा शार्ट
पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि हाथ मुक्के एवं लात-घुसा से मारपीट करने से आंख एवं माथे में आई गंभीर चोट के कारण मृतिका की मृत्यु हुई है। जिस पर आरोपी कलयुगी पुत्र पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध हत्या के लिए 103-1, बीएनएस का अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।