जशपुर नगर

CG Murder Case: खाना नहीं पकाने की बात पर मां-बेटे के बीच हुई कहा सुनी, लात-धूसे से मार मारकर ले ली जान..

CG Murder Case: घरेलू विवाद में हाथ मुक्के से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मां-बेटे के बीच घर में खाना बनाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था।

जशपुर नगरJan 18, 2025 / 01:12 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले के बागबहार पुलिस ने घरेलू विवाद में हाथ मुक्के से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र पुरषोत्तम धुरिया पिता स्व. लेना राम चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बागबहार जिला जशपुर के विरुद्ध थाना बागबहार में बीएनएस की धारा 103-1 के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए, गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। बताया जा रहा है कि मां-बेटे के बीच घर में खाना बनाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG News: भगवान राम और माता सीता ने किया नौका विहार, देखें अद्भुत तस्वीरें…

CG Murder Case: खाने की बात पर विवाद

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को प्रार्थी सत्यनारायण चौहान, पिता प्रेमराम चौहान उम 34 वर्ष निवासी डुमरिया थाना फरसाबहार जिला जशपुर द्वारा थाने में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी फुआ प्रेमवती चौहान उस 65 वर्ष निवानी बसंतपुर थाना बागबहार को 14 जनवरी के रात्रि करीब 7:30 बजे उसके पुत्र पुरुषोतम धुरिया के द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने से आई चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग और अपराध कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। पीएमकर्ता डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि हाथ मुक्के एवं लात-घुसा से मारपीट करने से आंख एवं माथे में आई गंभीर चोट के कारण मृतिका की मृत्यु हुई है। जिस पर आरोपी कलयुगी पुत्र पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध हत्या के लिए 103-1, बीएनएस का अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Murder Case: खाना नहीं पकाने की बात पर मां-बेटे के बीच हुई कहा सुनी, लात-धूसे से मार मारकर ले ली जान..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.