इसके साथ ही जशपुर,
रायपुर और दुर्ग जिलों के कुछ स्थानों पर भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि आज सात जिलों के लिए चेतावनी जारी है। वहीं कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार,
प्रदेश में शनिवार 7 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज शनिवार को
सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर, और गरियाबंद में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग और धमतरी (Monsoon 2024) जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
बना हुआ है ये सिस्टम
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस समय एक निम्न दाब कामक्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके उत्तर दिशा की ओर (Monsoon 2024) आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर, अवदाब के रूप में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल, उत्तर उड़ीसा और बांग्लादेश तट के पास 9 सितंबर को बनने की संभावना है।