scriptDirty video: महिलाओं व बच्चियों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड, पुलिस ने दबोचा | Dirty video: Dirty videos of women and girls were uploaded on social media, arrested | Patrika News
जशपुर नगर

Dirty video: महिलाओं व बच्चियों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड, पुलिस ने दबोचा

Dirty video: पुलिस मुख्यालय के सायबर सेल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 साल पहले अपलोड किया था वीडियो

जशपुर नगरAug 10, 2024 / 02:55 pm

rampravesh vishwakarma

Dirty video
जशपुरनगर/दुलदुला. Dirty video: जशपुर जिले के दुलदुला पुलिस ने बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो (Dirty video) को सोशल मीडिया साइट्स में अपलोड करने वाले आरोपी ग्राम खटंगा निवासी गिरेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने माह जून 2022 में सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो (Dirty video) अपलोड किया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 67, 67 (ए), आईटी एक्ट का अपराध दर्ज है।
सोशल मीडिया के दौर में जशपुर जिले से भी लगातार चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी (Child pornography), के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से थाना दुलदुला को गत दिवस प्राप्त हुए साइबर टीप लाईन मामले की जांच दुलदुला द्वारा की जा रही थी,
जिसमें क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा माह जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने के सबूत सामने आने के बाद साइबर सेल से उक्त प्रकरण के आरोपी के ग्राम खटंगा में निवास करने की जानकारी मिली।
Dirty video

पुलिस मुख्यालय के सायबर सेल से मिली सूचना

इस पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पतासाजी हेतु एक टीम ग्राम खटंगा रवाना किया गया। खोजबीन के के दौरान आरोपी गिरेंद्र कुमार यादव 45 वर्ष अपने गांव में मिला। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की।
इस पर उसने अश्लील वीडियो (Dirty video) अपलोड करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है।
यह भी पढ़ें
CG child pornography: बच्चों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर करते थे अपलोड, 5 आरोपी गिरफ्तार

एनसीआरबी दिल्ली से मिलता है इनपुट

ज्ञात हो कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो, वीडियो (Dirty video) अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही के लिए राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीप लाइन प्रेषित करती है। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है।
यह भी पढ़ें
Girls fight video: ब्वायफ्रेंड के लिए भिड़ गईं युवतियां, बाल पकडक़र की खींचातानी, कपड़े अस्त-व्यस्त, लडक़ों ने बनाया वीडियो

पकड़े जाएंगे और आरोपी

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह कहा किजिले के विभिन्न थाना, चौकी प्रभारी को सायबर टीप लाइन मामले की जांच हेतु प्रेषित किया गया है। आने वाले समय में इस मामले के और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Hindi News/ Jashpur Nagar / Dirty video: महिलाओं व बच्चियों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो