scriptChhattisgarh News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका की टीम ने होटलों पर दी दबिश, मचा हड़कंप.. | Chhattisgarh News: municipal team raided hotels | Patrika News
जशपुर नगर

Chhattisgarh News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका की टीम ने होटलों पर दी दबिश, मचा हड़कंप..

Chhattisgarh News: क्या आपको भी होटल का खाना पसंद हैं? तो एक बार बाहर की चीजें खाने से पहले जरूर ध्यान दें, वरना आपकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रशासन की कार्रवाई से एक बड़ा खुलासा सामने आया है।

जशपुर नगरAug 17, 2024 / 06:29 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठेकेदारों और कई कारोबारियों के यहां छापेमारी का सिलसिला जारी है। दुर्ग भिलाई, रायपुर, रायगढ़ जैसे कई जिलों में कारोबारी नपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिले के खाद्य विभाग, प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने शहर के उत्कल होटल में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें
CG Govt Employees DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आया बड़ा अपडेट! राखी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा…

Chhattisgarh News: क्या इस मामले में कार्रवाई होगी या नहीं?

वहीं गंदगी के बीच खाने-पीने की चीजें बनाने एवं रखने का मामला सामने पाया गया है। इसके साथ ही अन्य अनियमितता पाई गयी है। अब इस मामले में किस प्रकार की कारवाई होती है? अमले ने यहां जांच के दौरान पाया कि होटल में संचालन के संबंध में किस तरह की प्रक्रिया का पालन किया गया है।
बता दें कि बारिश के इस मौसम में दूषित खानपान से लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लगातार निर्देश के बाद भी होटल और ढाबा संचालक किचन में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रक्षा बंधन पर्व को लेकर किये गये इस कारवाई में उत्कल भोजनालय सह मिठाई दुकान में साफ सफाई की जांच की गई।

गंदी पानी में बन रही थी खाने की चीजें

जांच के दौरान दुकान के टीम को अंदर भारी गंदगी देखने को मिला, साथ ही मिठाई बनाने वाले स्थान पर गंदगी और बदबू फैला हुआ पाया गया। जहां से टीम ने छेना मिठाई एवं चमचम मिठाई का एक एक नमूना लिया। साथ ही पाया की रेस्टोरेंट से निकलने गंदी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: कैबिनेट मंत्री ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र, इन मामलों में जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश

Chhattisgarh News: दुकान में चूहों की निवास, भिनभिनाती मक्खियों और निम्न स्तर का बेसन भी पाए जाने की खबर है। साथ ही घरेलू LPG गैस का इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही कई तरह की भारी अनियमितता पाया गया। इस दौरान पंचनामा बनाकर कार्रवाई की बात कही गई।

Hindi News / Jashpur Nagar / Chhattisgarh News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका की टीम ने होटलों पर दी दबिश, मचा हड़कंप..

ट्रेंडिंग वीडियो