जशपुर नगर

CG Accident News: दर्दनाक हादसा! यात्री बस की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत

CG Accident News: जशपुरनगर जिले में दो युवकों की बस की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मोत, हादसें में मारे गए मदन की पत्नी की अभी हाल ही में मौत हुई है और अभी उसका दशकर्म भी नहीं हुआ था कि पति की भी मौत हो गई।

जशपुर नगरJan 17, 2025 / 02:05 pm

Shradha Jaiswal

Amroha Accident: घने कोहरे के बीच हादसा..

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ाकोना निवासी मदन कोरवा, बुधन कोरवा कूची कोना मनोरा निवासी, बुधराम धवाईपानी निवासी तीनों बुधवार को सन्ना साप्ताहिक बाजार होने की वजह से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 14 एमएन 4552 में धवरापाठ की ओर से शराब के नशे में धुत होकर अपने घर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

दो युवकों की गई जान

उसी दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे ढाकनपानी के पास अंबिकापुर से एकंबा जा रही शमीम बस क्रमांक सीजी 14 एमएस 0109 की चपेट में आ गए। इस घटना में बुधन निवासी कूचीकोना की मौके पर मौत हो गई, और गंभीर रूप से धायज मदल और बुधराम को निजी वाहन से सन्ना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मदन की भी मौत हो गई और बुधराम की गंभीर दशा को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसें में मारे गए मदन की पत्नी की अभी हाल ही में मौत हुई है और अभी उसका दशकर्म भी नहीं हुआ था कि पति की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मदन के दो छोटे-छोटे बेटे हैं।
बुधवार रात को जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में यात्री बस और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक ने जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक को भी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Accident News: दर्दनाक हादसा! यात्री बस की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत

लेटेस्ट जशपुर नगर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.