scriptउफनते नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, जान बचाकर जैसे-तैसे निकले बाहर | Bus accident: Bus fell in river who full of passengers | Patrika News
जशपुर नगर

उफनते नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, जान बचाकर जैसे-तैसे निकले बाहर

Bus Accident: रायगढ़-अंबिकापुर एनएच पर पत्थलगांव के पास सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हुई बस, मोड़ पर अनियंत्रित होने के बाद पुलिया से होते हुए सीधे नदी में गिरी बस (Bus fell in river), यात्रियों के सामान, मोबाइल पानी में बह गए, बाल-बाल बची जान

जशपुर नगरJul 27, 2022 / 06:57 pm

rampravesh vishwakarma

Bus accident in Jashpur Nagar

Bus fell in river

पत्थलगांव. Bus Accident: रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बुधवार की दोपहर उफनते नाले मे गिर गई। हादसे (Bus Accident) में बस में बैठे लगभग 20 सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। पानी में गिरने के बाद यात्री डूबने की आशंका से चीखने-चिल्लाने लगे। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पत्थलगांव व लैलूंगा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कई यात्री तैरकर बाहर निकले। नाले के पानी के तेज बहाव में यात्रियों के महंगे सामान, मोबाइल बह गए।

रायगढ़ जिले के लैलूंगा से पत्थलगांव चलने वाली सितारा बस हादसे का शिकार हो गई। पत्थलगांव-रायगढ़ मार्ग पर पत्थलगांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवपुर मुडागांव के पास यह हादसा हुआ। डेढ़ दर्जन यात्रियों को लेकर सितारा बस पत्थलगांव आ रही थी।
वह शिवपुर मुड़ागांव स्थित नाले के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर की लापरवाही से बस पुलिया से होते हुए उफनते नाले में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। पानी में बस गिरने से यात्रियों को चोटें भी आईं। वहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तथा इसकी सूचना पत्थलगांव व लैलूंगा पुलिस को दी।
Bus accident
IMAGE CREDIT: Amanullah Malik
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में यात्रियों के महंगे मोबाइल समेत अन्य सामान पानी के तेज बहाव में बह गए। बस से सवारियों को निकालने के बाद पूरी बस जलमग्न हो गई।

झारखंड से आए 4 शूटरों ने विधवा महिला को मारी गोली, रिटायर्ड शिक्षक ने अपने 2 दामाद को दी थी सुपारी


आरटीओ नहीं करता जांच
दरअसल इन दिनों परिवहन विभाग (RTO department) द्वारा यात्री बसों के दस्तावेजों के अलावा उनके चालकों के लायसेंस या अन्य दस्तावेज की जांच नहीं की जा रही है, जिसके कारण नौसिखिये चालक हाथ साफ करने यात्री बस या अन्य वाहनो को सड़कों पर फर्राटे भरने लग जाते हैं।
आज की घटना भी चालक की लापरवाही (Driver negligence) के कारण घटित होना बताया जा रहा है। यात्रियों की मानें तो ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। यात्रियों का कहना है कि जैसे-तैसे पानी में समाती जा रही बस से निकलकर उन्होंने अपनी जान तो बचा ली पर उनके कीमती मोबाइल फोन और अन्य बैग आदि पानी के तेज प्रवाह में बह गए।

Hindi News / Jashpur Nagar / उफनते नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, जान बचाकर जैसे-तैसे निकले बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो