scriptशॉर्टसर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों रुपए जलकर खाक | massive fire after short circuit in furniture shop lacs of rupees aish | Patrika News
जावरा

शॉर्टसर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों रुपए जलकर खाक

– रिंगनोद में लगी आग से रुपए जले- फर्नीचर की दुकान जलकर खाक, लाखों के नुकसान की आशंका- संकरी गली में फंसी फायर ब्रिगेड

जावराFeb 07, 2024 / 11:45 am

Sanjana Kumar

massive__fire_in_jaora_ratlam_news.jpg

नगर के कमलीपुरा क्षेत्र में स्थित पगारिया होम अप्लायंसेज की दुकान में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। आग के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आग पर काबू पाने में करीबन 2 घंटे से अधिक का समय लगा। कमलीपुरा क्षेत्र में सुरेश पगारिया की फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, वहां मंगलवार की शाम 4:30 बजे आग लगने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तुरंत फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों को मौके के लिए रवाना कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई। इस भयानक आग में लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

आग में रुपए जले

ग्राम रिंगनोद में कलालिया नई आबादी में लगभग एक लाख का आग से नुकसान हुआ। ईश्वरलाल राव ने बताया कि शॉर्टसर्किट से आग लगने के कारण उसे नुकसान हुआ है। रुपए का एक बंडल भी जल गया। करीब 35 हजार रुपए थे। आग से महिलाओं की रकम, कपड़े अन्य सामग्री जल गई। प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

Hindi News / Jaora / शॉर्टसर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों रुपए जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो