आग में रुपए जले
ग्राम रिंगनोद में कलालिया नई आबादी में लगभग एक लाख का आग से नुकसान हुआ। ईश्वरलाल राव ने बताया कि शॉर्टसर्किट से आग लगने के कारण उसे नुकसान हुआ है। रुपए का एक बंडल भी जल गया। करीब 35 हजार रुपए थे। आग से महिलाओं की रकम, कपड़े अन्य सामग्री जल गई। प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
ये भी पढ़ें : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री सहित ये पीडब्ल्यूडी के 8 अधिकारी भी फंसे