यह भी पढ़ें :
Weather Update : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ताबड़तोड़ बारिश.. ओडिशा में बन रहे सिस्टम से प्रदेश में बरसेंगे बादल, Yellow Alert पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार एएसपी अनिल सोनी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाहीबाना का प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। जिसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों का आए दिन गाली गलौच, मारपीट करता था। इस कारण से आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनों मिलकर पति को जान समेत मार देगें कहकर आपस में बात करते थे। 4 सितंबर को सुबह 8 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर तीनों संजय कुमार साण्डे के घर आए।
यह भी पढ़ें :
कृष्ण जन्माष्टमी के लिए जुटे श्रद्धालु, विशाल शोभा यात्रा से भक्तों ने निकाली झांकी, देखें VIDEO संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गए। जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखे देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया। इसी बीच संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गए तो संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनों आपस में शराब को पिए। शराब को पीने के बाद तीनों पानी-पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे। तबियत अधिक खराब होने से उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गए, जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार साण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें :
केजरीवाल की गारंटी के लिए आप ने जारी किया नंबर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात, देखें वीडियो जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किये थे। जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। प्रकरण में आरोपी जयंती सांडे (44) निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर (47) निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के खिलाफ अपराध धारा का सबुत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्रवाई तथा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों, गवाहों के कथन, तकनिकी साक्ष्य शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी जयंती साण्डे (44) निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर (47) निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के खिलाफ धारा 302, 328, 304, 34 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें :
weather update : मानसून का कहर.. 2 दिनों की बारिश से NH-30 तक भरा पानी, देखें VIDEO गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर परसाहीबाना गांव में अवैध महुआ शराब व देसी शराब की बिक्री जोरों पर है। इस संबंध में शराब बेचने वाली एक महिला के खिलाफ गांव के पूर्व उपसरपंच द्वारा कई बार शिकायत किया जा चुका है। साथ ही पिछली बार बड़ी मात्रा में महिला के घर अवैध डीजल भी मिली थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर महिला के हौसले बुलंद है। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत भी कर चुके हैं।
विवेचना दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बताई कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी। जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गई।