जानकारी के मुताबिक सक्ती थाना क्षेत्र के सरहर गांव के रहने वाले महावीर चंद्रा रविवार को पत्नी सरस्वती चंद्रा के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे तभी सुवाडेरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उन्हें (Janjgir champa Road Accident) जोरदार टक्कर मारी। दोनों बाइक समेत पुल के नीचे जा गिरे। यह सब देख आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Road accident: इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया हैं। साथ ही वाहन को भी जब्त कर मामले की (Accident) जांच कर रही हैं।