scriptमहामाया मंदिर हरदी में अमेरिका से भी प्रज्ज्वलित हो रहे मनोकामना कलश | Urn lit in Mahamaya Temple Hardi from America also Janjgir Champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

महामाया मंदिर हरदी में अमेरिका से भी प्रज्ज्वलित हो रहे मनोकामना कलश

Janjgir Champa News: जिले के महामाया मंदिर हरदी की ख्याति देश के महानगरों से लेकर विदेश तक है।

जांजगीर चंपाOct 21, 2023 / 01:53 pm

Khyati Parihar

Urn lit in Mahamaya Temple Hardi from America also Janjgir Champa

महामाया मंदिर हरदी में अमेरिका से भी प्रज्ज्वलित हो रहे मनोकामना कलश

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: जिले के महामाया मंदिर हरदी की ख्याति देश के महानगरों से लेकर विदेश तक है। यहां विदेशी भक्त भी मां के ज्योति कलश जलवा रहे हैं। अमेरिका का एक भक्त ऐसा भी है जो आजीवन ज्योति कलश जलवा रहे हैं। यहां मान्यता के अनुसार सप्तमी रात को मंदिर में मां दुर्गा आती है। जिससे यहां इस दिन भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है। कई भक्त तो लोट मारते हुए भी यहां पहुंचते हैं। आज सप्तमी पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
इस बार नवरात्र पर्व पर पूरा जिला भक्तिमय हो गया है। सभी दिशाओं में दिनभर माता जसगीत व जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है। गांव-गांव में महिला पुरूषों की टोली मांदर की थाप पर माता जसगीत में लीन है। बलौदा-जांजगीर मार्ग पर जांजगीर से 15 किमी दूर ग्राम हरदी में क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर महामाया मंदिर है। यहां क्वांर तथा चैत्र नवरात्र में दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित कराते हैं। इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। इस मंदिर में महानगर सहित विदेश से ज्योति जलाने का संकल्प भक्तों ने लिया। महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधराम ने बताया कि यहां इस बार महानगर दिल्ली, मुंबई, बैंगलौर के अलावा विदेश से भी भक्त ज्योति कलश जलवा रहे हैं। इसमें अमेरिका के लोग भी शामिल हैं। जिसमें एक आजीवन ज्योति कलश जलवा रहा हैं। इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। जिसमें हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां घृत जवा 67, तेल जवा 303, घृत ज्योति 129, तेल ज्योति 1564 ज्योति कलश ,7 दिन तेल ज्योति 22, 5 दिन तेल ज्योति 6, 3 दिन तेल ज्योति 45 प्रज्जलित किए गए हैं।

Hindi News/ Janjgir Champa / महामाया मंदिर हरदी में अमेरिका से भी प्रज्ज्वलित हो रहे मनोकामना कलश

ट्रेंडिंग वीडियो