scriptतालाब में नहाने गए थे युवक, 2 दिनों से तलाश कर रहे थे परिजन , फिर……इस हाल में मिली लाश | The youth had gone to take a bath in the pond, family members | Patrika News
जांजगीर चंपा

तालाब में नहाने गए थे युवक, 2 दिनों से तलाश कर रहे थे परिजन , फिर……इस हाल में मिली लाश

Janjgir News : मगंलवार को करीब दोपहर 1 बजे मालखरौदा थाना के अंतर्गत ग्राम नगझर के बगान नाला में नहाते वक्त बहे दोनों युवकों का शव करीब 3 किलोमीटर दूर नाले में मिला है।

जांजगीर चंपाSep 07, 2023 / 04:46 pm

Aakash Dwivedi

dhamatari_news.jpg
मालखरौदा. मगंलवार को करीब दोपहर 1 बजे मालखरौदा थाना के अंतर्गत ग्राम नगझर के बगान नाला में नहाते वक्त बहे दोनों युवकों का शव करीब 3 किलोमीटर दूर नाले में मिला है।

यह भी पढें : कृष्ण जन्माष्टमी के लिए जुटे श्रद्धालु, विशाल शोभा यात्रा से भक्तों ने निकाली झांकी, देखें VIDEO
मौके पर मालखरौदा पुलिस मौजूद नाला में डूबने वाले युवकों की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को अवगत कराया था। सडीआरएएफ की टीम लगातार खोजबीन की। इसके बाद बुधवार की सुबह नाले में बहे तबरेज आलम एवं इमरान महताब को ढूंढ निकाला है।
मालखरौदा थाना क्षेत्र के बगान नाला में मंगलवार को दो युवक नाले में स्नान करते वक्त बह गए थे। पुलिस ने करीब 20 घंटे के बाद नाले में डूबे दोनों युवकों के शव का बरामद कर लिया है। मौके पर पुलिस बल ने पंचनामा कर शव का पंचनामा कराया गया। गौरतलब है कि 5 सितंबर की सुबह 10.30 बजे बिहार के दो युवक जो की पास में ही क्रशर उद्योग में काम करते थे।
यह भी पढें : अवैध शराब की तस्करी में पकडे गए शख्स की संग्धिद परिस्तिथियों में मौत, स्वजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

वे 7 से 8 साथियों के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन देखते ही देखते यह दोनों भी नाला के गहरे पानी में समा गए और उनके साथी देखते ही रह गए। किसी तरह थाने तथा अन्य जगह सूचना दी गई।
जिसे खोजबीन के लिए मौके पर एसडीआरएफ की टीम शाम तक लगी रही, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया था। बुधवार की सुबह दोनों का शव घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों से बरामद कर लिया है।परिजनों को इसकी सूचना देकर पुलिस ने शव को उनके सुपुर्द कर दिया है।

Hindi News / Janjgir Champa / तालाब में नहाने गए थे युवक, 2 दिनों से तलाश कर रहे थे परिजन , फिर……इस हाल में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो