मौके पर मालखरौदा पुलिस मौजूद नाला में डूबने वाले युवकों की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को अवगत कराया था। सडीआरएएफ की टीम लगातार खोजबीन की। इसके बाद बुधवार की सुबह नाले में बहे तबरेज आलम एवं इमरान महताब को ढूंढ निकाला है।
मालखरौदा थाना क्षेत्र के बगान नाला में मंगलवार को दो युवक नाले में स्नान करते वक्त बह गए थे। पुलिस ने करीब 20 घंटे के बाद नाले में डूबे दोनों युवकों के शव का बरामद कर लिया है। मौके पर पुलिस बल ने पंचनामा कर शव का पंचनामा कराया गया। गौरतलब है कि 5 सितंबर की सुबह 10.30 बजे बिहार के दो युवक जो की पास में ही क्रशर उद्योग में काम करते थे।
यह भी पढें :
अवैध शराब की तस्करी में पकडे गए शख्स की संग्धिद परिस्तिथियों में मौत, स्वजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप वे 7 से 8 साथियों के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन देखते ही देखते यह दोनों भी नाला के गहरे पानी में समा गए और उनके साथी देखते ही रह गए। किसी तरह थाने तथा अन्य जगह सूचना दी गई।
जिसे खोजबीन के लिए मौके पर एसडीआरएफ की टीम शाम तक लगी रही, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया था। बुधवार की सुबह दोनों का शव घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों से बरामद कर लिया है।परिजनों को इसकी सूचना देकर पुलिस ने शव को उनके सुपुर्द कर दिया है।