scriptये मुक्तिधाम हमारा है कहकर बुझा दी जलती चिता, निकाल फेंका शव, 2 समाज में मचा बवाल, 8 गिरफ्तार | the burning pyre was extinguished, the dead body was thrown out | Patrika News
जांजगीर चंपा

ये मुक्तिधाम हमारा है कहकर बुझा दी जलती चिता, निकाल फेंका शव, 2 समाज में मचा बवाल, 8 गिरफ्तार

Burning pyre: 24 वर्षीय युवक का शव जलाने के मामले ने पकड़ा तूल, मौके पर टीआई समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद, दोनों पक्षों के लोगों की भी जमा रही भारी भीड़, बारिश के कारण युवक का शव दूसरे समाज के श्मशान के शेड में जलाने पर भड़का समाज

जांजगीर चंपाJul 28, 2022 / 06:22 pm

rampravesh vishwakarma

Burning pyre

8 arrested in Burning pyre extinguished

जांजगीर-बाराद्वार. Burning pyre: जिले के बाराद्वार बस्ती में बुधवार की देर शाम समाज के लोगों ने एक युवक के निधन के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए जलती चिता की आग बुझाकर शव को जलने से रोक दिया। इससे दो समाज के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद देर रात तक चलता रहा। इसके बाद गुरुवार की सुबह एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के कृत्य का विरोध करते हुए बाराद्वार मुख्य मार्ग में चक्काजाम (Road blockade) कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। चक्काजाम की सूचना पाकर पुलिस की सैकड़ो अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई और तत्काल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके किसी तरह चक्काजाम समाप्त हुआ। घटना को लेकर क्षेत्र में माहौल काफी गर्म हो चुका था।

बुधवार की शाम बस्ती बाराद्वार में एक लोमहर्षक मामला सामने आया। दरअसल, बस्ती बाराद्वार में एक समाज के युवक की किसी कारणवश निधन हो गया। समाज के लोगों ने उसकी अंतिम क्रिया कर्म के लिए मुक्तिधाम को ले गए। देर शाम करीब 7 बजे शव को चिता पर रख जला ही रहे थे तभी दूसरे समाज के लोगों ने उसका विरोध करते हुए यह कहा कि यह मुक्तिधाम हमारा है इसमें आप लोग क्योंकि अंतिम संस्कार कर रहे हो।
देखते ही देखते दोनों समाज के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। एक समाज के लोग जलती चिता के साथ शर्मसार कर देने वाली हरकत करते हुए शव को चिता से बाहर निकाल दिया। जिससे माहौल गर्मा गया। इससे क्षुब्ध होकर पीडि़त पक्ष के समाज के लोगों ने गुरुवार की सुबह शव को सड़क पर रख जैजैपुर बाराद्वार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
इधर पुलिस भी सक्रिय हुई और गांव के सरपंच व समाज के मुखिया जगदीश उरांव सहित 9 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों की मांगों को जाएज ठहराते हुए बस्ती बाराद्वार के सरपंच जगदीश उरावं समेत छह लोगों की गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।
Burning pyre
IMAGE CREDIT: Sanjay Rathore
युवक ने की थी खुदकुशी
पुलिस के मुताबिक बस्ती बाराद्वार निवासी प्रदीप पाटले पिता भैया लाल पाटले ने खुदकुशी कर ली थी। उसके पोस्टमार्टम के बाद शव को मुक्तिधाम पहुंचे। लेकिन बारिश की वजह से अंतिम संस्कार करने में दिक्कतें हो रही थीं। इसके बाद समाज के लोगों ने शव को दूसरे समाज के मुक्तिधाम ले गए। शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद दूसरे समाज के लोगों ने हल्ला बोल दिया।

झारखंड से आए 4 शूटरों ने विधवा महिला को मारी गोली, रिटायर्ड शिक्षक ने अपने 2 दामाद को दी थी सुपारी


पुलिस की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
जब मौके पर माहौल खराब हो गया तो पुलिस ने अंतिम संस्कार का पूरा बीड़ा अपने ऊपर ले लिया। पुलिस ने 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार (Funeral) खुद अपने सुपुर्द में लेकर ससम्मान अंतिम संस्कार कराया। जिससे दूसरे समाज के लोगों ने राहत की सांस ली।

सरपंच पति समेत इन 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बाराद्वार थाना प्रभारी रंजीत कंवर ने बताया कि मामले को लेकर अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें बस्ती बाराद्वार के सरपंच पति जगदीश उरांव, अमृत उरांव, राजकुमार उरांव, विश्राम उरांव, सहेत्तर उरांव, सिपाही लाल उरांव, उमाशंकर उरांव एवं कमलेश उरांव को धारा 147, 394, 295 क, 150 ख 501 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Janjgir Champa / ये मुक्तिधाम हमारा है कहकर बुझा दी जलती चिता, निकाल फेंका शव, 2 समाज में मचा बवाल, 8 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो