scriptकलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर व नकली दस्तावेज तैयार करने की कोशिश… आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज | Attempt fake signatures and fake documents of Collector | Patrika News
जांजगीर चंपा

कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर व नकली दस्तावेज तैयार करने की कोशिश… आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

CG Fraud News: जांजगीर जिले के बाराद्वार/सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज तैयार करने वाले के विरुद्ध बाराद्वार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

जांजगीर चंपाJan 25, 2025 / 01:33 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बाराद्वार/सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज तैयार करने वाले के विरुद्ध बाराद्वार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जिला खनिज अधिकारी द्वारा कलेक्टर जिला सक्ती के पदनाम से तथा खनिज अधिकारी के पदनाम से फर्जी हस्ताक्षर अनुमति व फर्जी हस्ताक्षर आदेश व ग्राम पंचायत डूमरपारा के कार्रवाई बैठक की नकल फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ प्राप्त किए जाने की जानकारी कलेक्टर सक्ती को दी गई।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

CG Fraud News: लूटने की कोशिश

जिस पर कलेक्टर तोपनो ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसके तहत विगत दिवस शाम में बाराद्वार थाने में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली है। जिला खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे से प्राप्त जानकारी अनुसार अनावेदक राजकुमार कुर्रे के नाम से फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सक्ती का फर्जी हस्ताक्षर अनुमति व खनिज अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षरआदेश एवं ग्राम पंचायत डूमरपारा की कार्रवाई बैठक की नकल फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लाई एस पाटने की अनुमति राजकुमार कुर्रे के नाम से जारी किया गया है।
इसके लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे द्वारा बाराद्वार थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी का कृत्य धारा 318-4, 338, 336-3 बीएनएस के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर व नकली दस्तावेज तैयार करने की कोशिश… आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो