scriptसो रही महिला को करैत सांप ने काटा, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल, मौत | Snake Bite | Patrika News
जांजगीर चंपा

सो रही महिला को करैत सांप ने काटा, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल, मौत

Snake Bite: सर्पदंश से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। सर्पदंश की घटनाएं बढऩे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जांजगीर चंपाSep 20, 2019 / 05:51 pm

Vasudev Yadav

सो रही महिला को करैत सांप ने काटा, मौत

सो रही महिला को करैत सांप ने काटा, मौत

जांजगीर-चांपा. सक्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की मौत सांप के काटने से हो गई है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जर्वे की है। जहां गुरुवार की रात को समारिन बाई पति धनीराम (45) को सोते वक्त करैत सांप ने डस लिया। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव परीक्षण कर परिवार को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें
VIDEO : धरना स्थल पर गूंजती रही मंतू-रमन की आवाज, फिर कांग्रेसियों ने दोनों पूर्व सीएम का जलाया पुतला

वहीं दो दिन पहले कोरबा जिले में मवेशियों के लिए घर से कुछ दूरी पर मैदान में घास काटने गई महिला की सांप काटने से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि कोतवाली थानांतर्गत खैरभवना में जगदेव निवास करता है। वह खेती-किसानी का काम करता है। दो दिन पूर्व जगदेव व पत्नी राजकुमारी मवेशियों के लिए घर के पास स्थित एक मैदान में घास काटने गए थे। इस दौरान महिला को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। सांप के काटते ही पत्नी चींखी, उनका पति दौड़कर पत्नी के पास पहुंचा, तब तक सर्प वहां से भाग चुका था। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
Click &
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

Hindi News / Janjgir Champa / सो रही महिला को करैत सांप ने काटा, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो