VIDEO : धरना स्थल पर गूंजती रही मंतू-रमन की आवाज, फिर कांग्रेसियों ने दोनों पूर्व सीएम का जलाया पुतला वहीं दो दिन पहले कोरबा जिले में मवेशियों के लिए घर से कुछ दूरी पर मैदान में घास काटने गई महिला की सांप काटने से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि कोतवाली थानांतर्गत खैरभवना में जगदेव निवास करता है। वह खेती-किसानी का काम करता है। दो दिन पूर्व जगदेव व पत्नी राजकुमारी मवेशियों के लिए घर के पास स्थित एक मैदान में घास काटने गए थे। इस दौरान महिला को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। सांप के काटते ही पत्नी चींखी, उनका पति दौड़कर पत्नी के पास पहुंचा, तब तक सर्प वहां से भाग चुका था। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
Click &
Chhattisgarh News