scriptशराब पीकर ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो चालकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, जानकर यह जाएंगे दंग | Police took action against driving tractor after drinking alcohol | Patrika News
जांजगीर चंपा

शराब पीकर ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो चालकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, जानकर यह जाएंगे दंग

Janjgir Champa Crime: शराब पीकर ट्रैक्टर वाहन चलाने वाले दो चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त की गई।

जांजगीर चंपाFeb 26, 2024 / 07:07 pm

Khyati Parihar

piche_police.jpg

police

CG Crime News: शराब पीकर ट्रैक्टर वाहन चलाने वाले दो चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त की गई। जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Suicide News: युवक ने शराब के साथ जहर का किया सेवन, अस्पताल पहुंचने से पहला तोडा दम…पसरा मातम

इसी क्रम में थाना बलौदा पुलिस द्वारा 23 फरवरी को कार्रवाई की गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक सरोज विश्वकर्मा निवासी सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर, नंदू गोंड़ निवासी रसौटा थाना बलौदा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पाए जाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा ट्रैक्टर चालकों को 10 हजार का अर्थदंड दिया गया। ज्ञात हो कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन पर कार्रवाई हो रही।

Hindi News / Janjgir Champa / शराब पीकर ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो चालकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, जानकर यह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो