scriptMumps Virus: कोरोना की तरह अब ये वायरस भी तेजी से फैल रहा, अस्पतालों में रोज पहुंच रहे इतने मरीज | Mumps Virus: Like Corona, this virus is also spreading rapidly | Patrika News
जांजगीर चंपा

Mumps Virus: कोरोना की तरह अब ये वायरस भी तेजी से फैल रहा, अस्पतालों में रोज पहुंच रहे इतने मरीज

Mumps Virus Infection: यह बीमारी वायरस इंफेक्शन की वजह से होती है। इसके वायरस सक्रिय होने का समय वैसे तो जनवरी-फरवरी माना जाता है पर मौसम परिवर्तन के चलते वर्तमान में भी इसका प्रकोप अब भी देखने को मिल रहा है।

जांजगीर चंपाApr 11, 2024 / 05:01 pm

Shrishti Singh

janjgir.jpg
Janjgir Champa News: बदलते मौसम में बच्चों में तेजी से ‘मंप्स’ यानी गलसुआ रोग का संक्रमण फैल रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज औसतन इसके 5 से 6 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञों ने ऐसे हालातों में बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचाने का आग्रह किया है।
यह बीमारी वायरस इंफेक्शन की वजह से होती है। इसके वायरस सक्रिय होने का समय वैसे तो जनवरी-फरवरी माना जाता है पर मौसम परिवर्तन के चलते वर्तमान में भी इसका प्रकोप अब भी देखने को मिल रहा है। यह सक्रमण किसी भी उम्र के बच्चों में फैल सकता है, पर इम्युनिटी पावर कमजोर होने पर विशेष कर बच्चों व वरिष्ठजनों को ज्यादा घेरता है। चूंकि यह वायरस फैलने वाला है, लिहाजा एक से दूसरे में तेजी से फैलता है।
यह भी पढ़ें

नवरात्रि में शीतला मंदिर पहुंचे विजय बघेल, पूजा अर्चना कर माता का लिया आशीर्वाद, देखें PHOTOS

यही वजह है कि इस संक्रमण से ग्रसित को भीड़भाड़ वाली जगहोें में जाने से बचना होगा, ताकि औरों में इसका संक्रमण न फैलने पाए। दूसरी ओर स्वस्थ्यों को भी संक्रमित से दूरी बना कर चलना होगा। उचित देखभाल और डॉक्टरों से परामर्श पर हफ्ते दिनभर के भीतर आसानी से आराम मिल जाता है। हालांकि गले के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में होने और समय पर इलाज नहीं कराने पर कई बार समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में इलाज में समय ज्यादा लग सकता है और संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने कहा कि वर्तमान में बच्चों में इसका संक्रमण ज्यादा दिखाई दे रहा है। जो इस संक्रमण की चपेट में आ गया है, वे भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, ताकि औरों में इसका संक्रमण न फैलने पाए। जिन्हें यह संक्रमण नहीं है, उन्हें भी इसका ध्यान रखना होगा कि वे ऐसे मरीजों से दूरी बना कर चलें। संक्रमित स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें, वहीं डॉक्टर के माध्यम से समुचित इलाज लें। ज्यादा से ज्यादा गुनगुना पानी पीए, दिनभर में कई बार गरम पानी में नमक डालकर गरारे कराने से भी राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले ACB, EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब और कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर मारा छापा, एक बिहार से गिरफ्तार

टीके से रोकथाम

इस सक्रमण से बचने बच्चों को 9 माह, 15 माह व 5 वर्ष की उम्र में तीन टीके लगते हैं। बचपन में जिन्हें से टीके नहीं लगे, उन्हें इसके वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। सक्रमण फैलने पर इसे ठीक करने मेडिसिन चलती है, फिर भी इसके पूरी तरह से ठीक होने में 12 से 14 दिन लग जाते हैं। एक बार इससे स्वस्थ हो जाने के बाद दोबारा संक्रमित होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है।

Hindi News / Janjgir Champa / Mumps Virus: कोरोना की तरह अब ये वायरस भी तेजी से फैल रहा, अस्पतालों में रोज पहुंच रहे इतने मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो