scriptहत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा | mother killed her 2 Little son, Elder daughter revealed | Patrika News
जांजगीर चंपा

हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

CG Crime News : अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्यारिन मां को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जांजगीर चंपाJul 27, 2023 / 04:50 pm

Kanakdurga jha

हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

CG Crime News : अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्यारिन मां को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। साथ ही 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है विशेष लोक अभियोजक चंद्रप्रताप सिंह के अनुसार प्रार्थी बजरंग द्वारा पुलिस थाना जांजगीर में सूचना दी की 4 फरवरी 2020 की सुबह 9 बजे उसके छोटे भाई बलीराम की पत्नी आरोपी रंजीता यादव (24) निवासी डिपरीपारा को बच्चों के बारे में पूछा पर कोई जवाब नहीं दिया गया, साथ ही बातें बनाने लगी। (crime news) तभी बड़ी भतीजी आंचल यादव ने बताया कि उनकी मां ने सुबह उसके दोनों भाई कान्हा और मुरली को गला दबाकर और एक टॉवेल को गले में कसकर मार डाली। दोनों को शारदा घर के बाड़ी के बाथरूम में छिपा दी।
यह भी पढ़ें

युवक ने झूठे प्यार का बिछाया जाल, शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब हुआ खुलासा

CG Crime News : उसके गले में भी टॉवेज डालकर दबा रही थी। बाबा को देखकर उसे छोड़ दी। तब प्रार्थी बजरंग यादव, पिंटू राठौर तथा गांव के अन्य लोगों के साथ महेत्तर केंवट के बाड़ी के बाथरूम में जाकर देखा तो उसके दोनों भतीजे कान्हा व मुरली यादव मृत अवस्था में पड़े हुए थे। (crime news in hindi) सूचना के आधार पर पुलिस थाना जांजगीर में पुलिस ने घटनास्थल पर रवाना होकर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन की ओर से विचार व्यक्त किया कि जिस प्रकार आरोपी के द्वारा दो मासूम बालक के गला दबाकर निर्मम हत्या की गई है, वह अत्यंत गंभीर प्रकृति का अपराध है। इस पर कठोर से कठोर दंड दिया जाए।
यह भी पढ़ें

राइस मिल सहित इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ये लापरवाही आई सामने

CG Crime News : जिस पर जांजगीर थाना के गांव बिरगहनी के डिपरीपारा निवासी रंजीता यादव पति बलराम यादव को धारा 302 के तहत द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी ने दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। (crime news) अर्थदंड की राशि की नहीं पटाने पर 6-6 के अतिरिक्त कारावास भुगतने का आदेश दिया गया। मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक चंद्रप्रताप सिंह ने पैरवी की।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर जवानों ने अभियान किया तेज, सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया ये स्मारक, देखें VIDEO

बड़ी बेटी की भी हत्या का प्रयास

CG Crime News : रंजीता यादव अपने 7 व 9 साल के मासूम बच्चे का गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बड़ी बेटी आंचल यादव की भी गला दबाकर हत्या करने की प्रयास कर रही थी। इसी दौरान किसी की आहट आने से छोड़ दी। इसके बाद आंचल मौके से भाग निकली। (cg crime news) इसके बाद अपनी मां की सारी करतूत अन्य परिजनों को बताई।

Hindi News / Janjgir Champa / हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो