खासकर सराफा बाजार, इलेक्ट्रिानिक्स, आटोमोबाइल्स, गारमेंट्स सेंगमेट में भीड़-भाड़ रही। लगभग हर सेगमेंट में लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसका असर भी बाजार में पड़ रहा है। ऑनलाइन के दौर में भी लोग ऑफलाइन खरीदी को तजोव्वो दे रहे हैं। इसके अलावा ईएमआई का ऑप्सन भी लोगों को खूब भा रहा है। आसान किस्तों में छोटे से लेकर बड़े उत्पादन मिलने से लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। ईएमआई में भी दुकानदार अपने-अपने हिसाब से एक्सट्रा छूट भी दे रहे हैं।
ज्योतिषाचार्यों को अनुसार 4 और 5 नवंबर को सबसे बड़ा और सबसे खास पुष्य नक्षत्र योग बना है, जो स्वर्ण आभूषण व भूमि, भवन खरीदारी के लिए अत्यधिक श्रेष्ठ और शुभ है। आगे भी 9 नवंबर तक कई ऐसे खास शुभ योग रहेंगे, जिनमें खरीदारी करना अत्यंत शुभ और समृद्धिदायी रहेगा। धनतेरस तो अपने आप में अबूझ मुहूर्त का दिन होता ही है, लेकिन इस दिन बाजार में अत्यधिक भीड़ रहती है इसलिए जो लोग पहले खरीदारी करना चाहते हैं, वे इन पांच शुभ योग वाले दिनों में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
CG Festival 2023: डिजाइनर दीयों से सजे बाजार, मिट्टी के बंदनवार की बढ़ी मांग किसानों के लिए ऑफर्स धान कटाई एवं कृषि उपकरण के निर्माता मां शारदा एग्रो के संचालक मनोज अग्रवाल ने बताया कि पुष्य नक्षत्र से लेकर धनतेरस-दिवाली के लिए कृषि उपकरणों की अच्छी बुकिंग आ रही है। कई तरह के छूट भी किसान भाइयों को दिए जा रहे हैं। किसान बंधुओं को कृषि से जुड़े सभी उपकरण उनके यहां कुशल कारीगरों के द्वारा बनाए जाते हैं जिसकी मांग पूरे छत्तीसगढ़ से आ रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी उछाल इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लाइन्स एवं फर्नीचर केवीसी सेल्स जांजगीर के संचालक राजेश अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद नजर आ रही है। खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है।