scriptगैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पहले मासूम बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, फिर पानी टंकी से कूदकर दे दी जान | Illegal relation: Wife murder in the suspicious of illegal relation | Patrika News
जांजगीर चंपा

गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पहले मासूम बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, फिर पानी टंकी से कूदकर दे दी जान

Illegal Relation: पत्नी के चरित्र पर संदेह (Suspicious of Character) को लेकर दोनों को बीच अक्सर होता रहता था विवाद, पत्नी की हत्या करने के बाद मासूम बेटी को अपने भतीजे के घर छोडक़र हो गया था फरार, 12 घंटे बाद ही पानी टंकी के नीचे खून से लथपथ मिला शव

जांजगीर चंपाAug 24, 2022 / 05:11 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal relation

Dead body of murder accused found under the water tank

हसौद. Illegal Relation: शंका की बीमारी, शराब का नशा और गुस्सा जब सिर पर सवार हो जाए तो इंसान अपनी पहचान और रिश्ते को भूल जाता है। हसौद थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक शराबी पति ने पत्नी की चरित्र शंका पर तैश में आकर डंडे और तवे से उसकी निर्मम हत्या (Brural murder) कर दी और घर से फरार हो गया। यह कृत्य उसने अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी के सामने किया। फिर दूसरे दिन दोपहर करीब 2 बजे गांव के पानी टंकी के नीचे आरोपी का शव मिला। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद पानी टंकी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का आईविटनेस मृतिका की 6 वर्षीय बेटी है जिसने मौत का तांडव अपनी आंखों से देखा। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मृतिका तथा आरोपी मृतक के शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीडीह का है। दरअसल मंगलवार की रात 10-11 बजे गांव के मनोज बरेठ ने शराब के नशे में अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी नंदिता के सामने पत्नी रमशिला बरेठ पर डंडे व तवे से प्राणघातक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटनास्थल पर मौजूद नंदिता रोती-बिलखती रही, लेकिन कलयुगी पिता का दिल नहीं पसीजा। मासूम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने सबसे पहले उसकी मां पर डंडे से हमला किया उसके बाद घर पर रखे तावे से उसकी मां के सिर और गले पर जोरदार हमला कर मार डाला।
वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी पति घटनास्थल पर मौजूद अपनी बेटी नंदिता को लेकर पास में रह रहे भतीजे विजय बरेठ के घर पहुंचा। यहां वह बेटी को छोडक़र फरार हो गया। नंदिता की जुबान से उसकी मां की मौत की बात सुनकर विजय दंग रह गया। वह तत्काल घटनास्थल पहुंचा और पड़ोसियों, ग्राम कोटवार व सरपंच को चाची के हत्या की जानकारी दी।
उसने डायल 112 में फोन कर पुलिस को भी बुलाया। सूचना मिलते ही रात 12 बजे हसौद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की। पुलिस ने मासूम बेटी के बयान के आधार पर मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की।

पत्नी की अचानक नींद खुली तो झकझोरकर पति को जगाया, टॉर्च जलाकर देखा तो साथ लेटी थी मौत


आरोपी की लाश मिलने से मचा हडक़ंप
आरोपी मनोज बरेठ हत्या की वारदात को अंजाम देकर रात से ही फरार था। उधर हसौद पुलिस उसके विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को भापकर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनी पानी टंकी के नीचे आरोपी मनोज बरेठ की खून से लथपथ लाश मिली।
यह देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पानी टंकी के नीचे मिले आरोपी के शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और जब उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने पानी टंकी के छत से कूदकर स्वयं आत्महत्या कर ली।

पत्नी के चरित्र पर शंका
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज बरेठ पत्नी रमशिला बरेठ की चरित्र पर शंका करता था। मनोज आदतन शराबी था, जो शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी के साथ लड़ाई, झगड़े व मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी इसी विषय को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई होगी और तैश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी होगी।

Hindi News / Janjgir Champa / गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पहले मासूम बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, फिर पानी टंकी से कूदकर दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो