पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीडीह का है। दरअसल मंगलवार की रात 10-11 बजे गांव के मनोज बरेठ ने शराब के नशे में अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी नंदिता के सामने पत्नी रमशिला बरेठ पर डंडे व तवे से प्राणघातक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटनास्थल पर मौजूद नंदिता रोती-बिलखती रही, लेकिन कलयुगी पिता का दिल नहीं पसीजा। मासूम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने सबसे पहले उसकी मां पर डंडे से हमला किया उसके बाद घर पर रखे तावे से उसकी मां के सिर और गले पर जोरदार हमला कर मार डाला।
वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी पति घटनास्थल पर मौजूद अपनी बेटी नंदिता को लेकर पास में रह रहे भतीजे विजय बरेठ के घर पहुंचा। यहां वह बेटी को छोडक़र फरार हो गया। नंदिता की जुबान से उसकी मां की मौत की बात सुनकर विजय दंग रह गया। वह तत्काल घटनास्थल पहुंचा और पड़ोसियों, ग्राम कोटवार व सरपंच को चाची के हत्या की जानकारी दी।
उसने डायल 112 में फोन कर पुलिस को भी बुलाया। सूचना मिलते ही रात 12 बजे हसौद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की। पुलिस ने मासूम बेटी के बयान के आधार पर मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की।
पत्नी की अचानक नींद खुली तो झकझोरकर पति को जगाया, टॉर्च जलाकर देखा तो साथ लेटी थी मौत
आरोपी की लाश मिलने से मचा हडक़ंपआरोपी मनोज बरेठ हत्या की वारदात को अंजाम देकर रात से ही फरार था। उधर हसौद पुलिस उसके विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को भापकर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनी पानी टंकी के नीचे आरोपी मनोज बरेठ की खून से लथपथ लाश मिली।
यह देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पानी टंकी के नीचे मिले आरोपी के शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और जब उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने पानी टंकी के छत से कूदकर स्वयं आत्महत्या कर ली।
पत्नी के चरित्र पर शंका
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज बरेठ पत्नी रमशिला बरेठ की चरित्र पर शंका करता था। मनोज आदतन शराबी था, जो शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी के साथ लड़ाई, झगड़े व मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी इसी विषय को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई होगी और तैश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी होगी।