scriptतीस लाख रुपए की लागत से लिंक रोड हो रही चकाचक, समस्या से लोगों को मिलेगी निजात | Getting rid of poor road at the cost of Rs 30 lakh | Patrika News
जांजगीर चंपा

तीस लाख रुपए की लागत से लिंक रोड हो रही चकाचक, समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

यहां हर समय हैवी वाहन दौड़ते हैं

जांजगीर चंपाJun 09, 2018 / 07:35 pm

Shiv Singh

यहां हर समय हैवी वाहन दौड़ते हैं

यहां हर समय हैवी वाहन दौड़ते हैं

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय को पार करने के लिए जहां नेताजी चौक से कचेहरी चौक होते हुए एनएच 49 बनाई गई है। यहां हर समय हैवी वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में शहर के बीच नेताजी चौक से बीटीआई चौक तक बनाई गई लिंक रोड शहर वासियों को काफी राहत वाली है।

पिछले कुछ सालों से इस सड़क में गड्ढे होने लगे थे और यहां बनी सीसी रोड उखडऩे लगी थी। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 30 लाख रुपए की लागत इस सड़क का रिन्युवल कार्य कराना शुरू किया है। इससे अगले चार-पांच दिनों में यह सड़क गड्ढों से मुक्त हो जाएगी।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अमित कश्यप ने बताया कि इस निर्माण कार्य का ठेका सजन अग्रवाल को दिया गया है। उनके द्वारा बीटीआई चौक से नेताजी चौक तक लगभग 1200 मीटर लंबाई में 30 एमएम मोटा सीलकोट किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई डामर वाले भाग में सात मीटर है तो वहीं सीसी रोड की चौड़ाई कम ज्यादा है। इससे इसे औसतन आठ मीटर मानकर विभाग चल रहा है।

अतिक्रमण अभी भी है परेशान
इस सड़क जहां शहर की हार्ट लाइन कहा जा सकता है वहीं इस सड़क पर दुकान संचालकों ने अवैध कब्जा करके सड़क की धड़कन को कम कर दिया है। सबसे अधिक बेजा कब्जा होटल मयंक से लेकर नेताजी चौक तक होता है। यहां कुछ दुकान संचालकों ने सड़क तक दुकान बढ़ा दिया है और उसके बाद पार्किंग करवा देते हैं। ऐसे में लिंक रोड सात मीटर से सिमट कर महज चार मीटर में बदल जाती है और यहां भयंकर जाम लग जाता है। पालिक और पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन भी यहां हो रही अवैध पार्किंग और कब्जे को हटवाने में पंगु नजर आ रहा है।

-लिंक रोड का रिन्युवल कार्य किया जा रहा है। अगले चार-पांच दिनों यह रोड पूरी तरह से बन जाएगी। रही बात बेजा कब्जा व अवैध पार्किंग की तो वह हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता है।
– अमित कश्यप, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, जांजगीर

Hindi News / Janjgir Champa / तीस लाख रुपए की लागत से लिंक रोड हो रही चकाचक, समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो