संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने सभी का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। संगोष्ठी के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. अमित रॉय ने संगोष्ठी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में अपना रिसर्च पढऩे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, वैज्ञानिक व औद्योगिक क्षेत्र के अनुभवी लोग भाग ले रहे हैं। संगोष्ठी का उद्देश्य साइंस की सभी ब्रांचेज के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना और उनके अनुभवों साझा करना है। इस अवसर पर संगोष्ठी के कंवेनर डॉ. एस प्रकाश राव व ऑर्गनइजिंग सेक्रेटरी डॉ. बीना गिडवानी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसीए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी की प्रो. स्वर्णलता सराफ , संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा आदि मौजूद रहे।