scriptकोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के इंटरनेशनल कांफ्रेंस विशेषज्ञों ने बताए अनुभव | Experts told the experience at the International Conference | Patrika News
जांजगीर चंपा

कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के इंटरनेशनल कांफ्रेंस विशेषज्ञों ने बताए अनुभव

* साइंस की सभी ब्रांच के वैज्ञानिक इकट्ठा हुए एक ही छत के नीचे

जांजगीर चंपाFeb 01, 2020 / 09:34 pm

sandeep upadhyay

रायपुर. कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा फ्रंटियर्स इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के अंतर्गत थर्ड इंटरनेशनल कांफे्रंस आयोजित किया गया। फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एंड जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा सह प्रायोजित यह कार्यक्रम इंटेग्रटिंग फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी विथ अदर ब्रांच ऑफ साइंसेज फॉर हेल्थ मैनेजमेंट विषय पर आधारित था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक मुदित कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि फार्मेसी प्रोफेशन में थ्योरिटिकल तौर पर रिसर्च का कार्य सम्पादित होता है। इसे प्रक्टिकल उपयोग में लाया जाना अत्यावश्यक है। छत्तीसगढ़ को हर्बल स्टेट घोषित किया गया है यह खुशी की बात है। इससे रिसर्च को एक नई दिशा मिलेगी। आवश्यकता इस बात की है कि अनछुई औषधीय प्रजातियों का उचित दोहन जन कल्याणकारी कार्यों में हो।
संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने सभी का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। संगोष्ठी के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. अमित रॉय ने संगोष्ठी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में अपना रिसर्च पढऩे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, वैज्ञानिक व औद्योगिक क्षेत्र के अनुभवी लोग भाग ले रहे हैं। संगोष्ठी का उद्देश्य साइंस की सभी ब्रांचेज के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना और उनके अनुभवों साझा करना है। इस अवसर पर संगोष्ठी के कंवेनर डॉ. एस प्रकाश राव व ऑर्गनइजिंग सेक्रेटरी डॉ. बीना गिडवानी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसीए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी की प्रो. स्वर्णलता सराफ , संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Janjgir Champa / कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के इंटरनेशनल कांफ्रेंस विशेषज्ञों ने बताए अनुभव

ट्रेंडिंग वीडियो