scriptCG Weather Update: चक्रवात का असर अब खत्म, दिसंबर में अंतिम सप्ताह तक कहर बरपाएगी ठंड | Effect of cyclone is now over, cold will wreak havoc till the last week | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: चक्रवात का असर अब खत्म, दिसंबर में अंतिम सप्ताह तक कहर बरपाएगी ठंड

CG Weather Update: चक्रवात फीजल के कारण जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे सुबह के समय भी लोग गर्म कपड़ा पहनने को मजबूर हो गए थे। ठंड अचानक बढ़ गई।

जांजगीर चंपाDec 05, 2024 / 06:05 pm

Love Sonkar

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: चक्रवात फेंजल का असर अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसलिए चार दिन के बाद मौसम खुल गया। मौसम खुलते ही आम लोगों सहित किसानों ने राहत की सांस ली। मौसम खुलते ही फिर फिर से ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में शुरू हो जाएगा। इसलिए आज से फिर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। ज्ञात हो कि मौसम खुलते ही मंगलवार के बाद बुधवार को ठंड से राहत मिली थी। न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, हल्के बादलों से गिरा पारा, दिसंबर में रफ्तार पकड़ेगी ठंड

चार दिन पहले चक्रवात फेंजल के कारण जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे सुबह के समय भी लोग गर्म कपड़ा पहनने को मजबूर हो गए थे। ठंड अचानक बढ़ गई। इसके बाद चक्रवात का असर खत्म होते ही जिले का न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा। इससे ठंड पर भी ब्रेक लग गया था। मौसम खुलने के बाद जिले में फिर से उत्तर से बर्फीली शुष्क हवा आने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड भी बढ़ेगी।
न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़ते हुए फिर 19 डिग्री पर पहुंच गया था। 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इससे जिले में ठंड का दिन में अहसास नहीं हो रहा था। मौसम विभाग के अनुसार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। क्योंकि चक्रवात का असर कम हो गया है। इसलिए उत्तर से फिर से ठंडी हवा का आगमन गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। ठंडी हवा का प्रारंभ होते ही फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दो दिन में ही 3 से 4 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। माने में शुक्रवार व शनिवार से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आगे और ठंड पिछले साल से ज्यादा पड़ने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा चक्रवात खत्म होने से ठंडी हवा का आगमन आज से शुरू हो जाएगा। ऐसे में दो दिन में ही 3 से 4 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। आगे और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

8 व 9 को फिर बारिश की संभावना

मौसम विभाग रायपुर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से 7 दिसंबर से सक्रिय होने की संभावना है। इसका असर दूसरे दिन देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से जिले में कहीं-कहीं फिर से बूंदाबांदी व बारिश होने की संभावना है। माने फिर से शीतलहर चलने की संभावना है।

दिसंबर में अंतिम सप्ताह तक कहर बरपाएगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर अंतिम सप्ताह तक ठंड कहर बरपाएगी। इसका असर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही दिख गया है। नवंबर के अंतिम

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: चक्रवात का असर अब खत्म, दिसंबर में अंतिम सप्ताह तक कहर बरपाएगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो