CG News: न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट
CG Weather Update: साथ ही रविवार को तो पूरे दिन बादलों का डेरा रहा। इससे ठंड का अहसास तो लोगों को हो ही नहीं रहा था। इस दौरान अधिकतम व
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज गई। इसके बाद सोमवार से मौसम साफ होते ही सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा।
सुबह 7 बजे तक कुछ दूर तक ही स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। लोगों को कोहरा की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइक व कार चालकों को खासी परेशानी हुई। साथ ही बड़े वाहन चालक तो सफर नहीं कर सके, ऐसे में एक जगह रुकना ही मुनासिब समझा।
नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग रायपुर के एचपी चंद्रा ने बताया कि चिन्हित निन दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के निकट पहुंचने की सभावना है। इससे नए साल में
कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है।