जांजगीर चंपा

CG Thagi News: मछली पालन व मोती उत्पादन की फर्जी स्कीम के झांसे में आए ग्रामीण, इस तरह गंवाए लाखों रुपए

Thagi News: साइबर फ्रॉड के तमाम तरीके लोगों के सामने आ चुके हैं। साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता की वजह से लोग अब ठगी का शिकार होने से बच रहे हैं, लेकिन ठग हर रोज नए नए तरीके भी इजाद कर रहे हैं।

जांजगीर चंपाDec 03, 2024 / 01:42 pm

Khyati Parihar

CG Thagi News: जांजगीर चांपा जिले में मछली पालन और मोती उत्पादन के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। रायपुर की नमो एग्रीकल्चर नाम की कपनी द्वारा जांजगीर जिला के किसानों को मछली पालन और मोती उत्पादन के नाम पर लोन और 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है।
पीड़ितोें ने शनिवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित रोहित कुमार, अखिलेश नेताम, देव प्रसाद साहू एसपी आफिस पहुंचकर अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों के समक्ष बयां की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कंपनी के झांसे में आकर हम स्कीम से जुड़ गए। मछली पालन के साथ-साथ मोती उत्पादन के लिए स्व रोजगार मिलने की चाहत मे पैसा इकट्ठा कर कंपनी को दिए, लेकिन साल भर बाद भी ना तो लोन मिला और नहीं ग्रामीणों का पैसा वापस हुआ।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर थाना की टीम ने कई शहरों में मारा छापा, ठगी के 9 आरोपी गिरफ्तार, 30 करोड़ की जांच जारी!

पीड़ित लोगों ने लगाई गुहार

कपनी के खिलाफ शिकायत करने पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई और कपनी के सीईओ दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल, अभिजीत बन्दोंर के खिलाफ नाम जद शिकायत की है। इनके द्वारा फोन पे और नकद ली गई राशि की भी जानकारी दी गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक एक व्यक्ति से 88 हजार रुपए लिए गए हैं और इस कारोबार को डेढ़ साल पहले पूरे प्रदेश भर मे चलाया जा रहा था और हजारों किसानों से ठगी की गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Thagi News: मछली पालन व मोती उत्पादन की फर्जी स्कीम के झांसे में आए ग्रामीण, इस तरह गंवाए लाखों रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.