scriptCG Police: मौत मामले को दबाने के लिए पुलिस ने लिया रिश्वत, फोन-पे से ट्रांसफर किए पैसे | CG Police: Police took bribe to suppress death case, | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Police: मौत मामले को दबाने के लिए पुलिस ने लिया रिश्वत, फोन-पे से ट्रांसफर किए पैसे

CG Police: जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना के कर्मचारियों की करतूत एक-एक कर उजागर हो रहा है। 20 सितंबर 2024 के अंक में पत्रिका ने दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को बदलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

जांजगीर चंपाSep 21, 2024 / 02:00 pm

Shradha Jaiswal

cg police
CG Police: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना के कर्मचारियों की करतूत एक-एक कर उजागर हो रहा है। 20 सितंबर 2024 के अंक में पत्रिका ने दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को बदलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसके बाद मौत के ही एक मामले को शार्टआउट करने के लिए यहां के प्रधान आरक्षक ने फोन-पे पर रिश्वत ली है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Police: कार, बाइक और ट्रक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, आधी रात हो रही ये कार्रवाई, जानें मामला नहीं तो..

CG Police: पुलिस ने लिया दो लाख का रिश्वत

CG Police: बताया जा रहा है थाना क्षेत्र के ग्राम लखाली में छह लोग मछली मारने सोन नदी में गए थे। सभी करंट का जाल बिछाकर नदी में मछली मारना चाहते थे। करंट से मछली तो नहीं फंसी लेकिन एक युवक की मौत जरूर हो गई। मामले के निपटारे के लिए पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिस की डिमांड थी कि मामले को शार्टआउट करने के लिए दो लाख रुपए चाहिए, ताकि केस में आरोपियों को रिहा किया जाए। वहीं यह राशि मृतक के परिजनों को देने की बात कही गई थी। दबाव में आकर सभी आरोपियाें ने 20 से 30 हजार रुपए आपस में चंदा किए।
phone pay
मामले की विवेचना सारागांव के प्रधान आरक्षक सरोज पाटले कर रहा था। इस मामले में लीड वही कर रहा था। आरोपियों में किसी ने विवेचक सरोज पाटले को नकदी रुपए दिए तो किसी ने यह रकम फोन पे पर दी। एक ने अपने ही विभाग के कर्मचारी के माध्यम से फोन पे पर उक्त राशि का भुगतान किया। यह फोन-पे राशि का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News/ Janjgir Champa / CG Police: मौत मामले को दबाने के लिए पुलिस ने लिया रिश्वत, फोन-पे से ट्रांसफर किए पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो