Dead Body Found CG: मृतक प्रयागराज में करता था काम
पुलिस के अनुसार मुन्ना चौहान पिता समशेर चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी बलौदा का है। उसका ससुराल परसदा (आरसमेटा) है। लेकिन मुन्ना चौहान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काम करता था। वह मार्च महीने में अपना ससुराल परसदा आया था। मुन्ना चौहान की पत्नी संतोषी चौहान के तीन बच्चे हैं। सभी परसदा में ही हैं। 17 मई की शाम को मुन्ना चौहान घर से निकला था और
रात को वह अपने घर नहीं पहुंचा।
18 मई की सुबह मुन्ना चौहान का शव (CG News) परसदा गांव के तालाब में मिला। उस तालाब में वर्तमान में पचरी निर्माण हो रहा है।
मृत युवक के सिर पर गंभीर चोट व पीठ पर मारपीट के दाग के धब्बे के निशान थे। कान से खून निकल रहा था। मुलमुला थाना प्रभारी विनोद जाटवर की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया। इसके बाद दोपहर को शव को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।