scriptDead Body Found CG: तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिली 1 युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, इलाके में मची खलबली | Dead Body Found CG: 1 man found dead near pond | Patrika News
जांजगीर चंपा

Dead Body Found CG: तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिली 1 युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, इलाके में मची खलबली

Dead Body Found CG: इसके बाद दोपहर को शव को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

जांजगीर चंपाMay 20, 2024 / 12:19 pm

Shrishti Singh

Dead Body Found CG - Raigarh incident
Dead Body Found CG News: जांजगीर चांपा में एक युवक का शव परसदा में तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है। शव मिलने के बाद मुलमुला पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई थी। डॉग स्क्वायड की टीम मृतक के साले के घर पहुंची जिसके बाद रुक गई। घटना के बाद मृतक के दोनों साले फरार बताए जा रहे हैं। फिलहल इस पूरे मामले में मुलमुला पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 15 साल की नाबालिग को लेकर युवक फरार, जब पुलिस ने पकड़ा तो इस हाल में थे दोनों, गिरफ्तार

Dead Body Found CG: मृतक प्रयागराज में करता था काम

पुलिस के अनुसार मुन्ना चौहान पिता समशेर चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी बलौदा का है। उसका ससुराल परसदा (आरसमेटा) है। लेकिन मुन्ना चौहान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काम करता था। वह मार्च महीने में अपना ससुराल परसदा आया था। मुन्ना चौहान की पत्नी संतोषी चौहान के तीन बच्चे हैं। सभी परसदा में ही हैं। 17 मई की शाम को मुन्ना चौहान घर से निकला था और रात को वह अपने घर नहीं पहुंचा
यह भी पढ़ें

CG Crime: चोरों का आतंक! कवर्धा में लगातार हो रही चोरी की वारदातें, एक घर से 2 लाख 61 हजार रुपए के जेवर और नगदी पार

18 मई की सुबह मुन्ना चौहान का शव (CG News) परसदा गांव के तालाब में मिला। उस तालाब में वर्तमान में पचरी निर्माण हो रहा है। मृत युवक के सिर पर गंभीर चोट व पीठ पर मारपीट के दाग के धब्बे के निशान थे। कान से खून निकल रहा था। मुलमुला थाना प्रभारी विनोद जाटवर की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया। इसके बाद दोपहर को शव को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Janjgir Champa / Dead Body Found CG: तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिली 1 युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, इलाके में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो