जांजगीर चंपा

CG Murder News: 2 युवकों ने मिलकर की थी वृद्ध की हत्या, पहले केबल वायर से घोंटा था गला फिर…पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

Murder News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में हुई वृद्ध की हत्या को पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्याकांड में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जांजगीर चंपाJul 14, 2024 / 07:31 am

Khyati Parihar

Crime News: जांजगीर चांपा में पखवाड़े भर पहले वृद्ध की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। नगर के ही दो युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। घर में चोरी की नीयत से दोनों युवक घुसे और जब वृद्ध उन्हें देख लिया तो केबल वायर में उसके गले को दबा दिया। इससे वृद्ध की हत्या हो गई थी। पुलिस ने दो युवकों को हत्या के आरोप में जेल दाखिल कर दिया है।
चांपा पुलिस के अनुसार संतोष पांडेय 26 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता छोटेलाल पांडेय का शव मकान में पड़ा है। पास में लाल रंग का वायर तथा घर का आलमारी टूटा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वायर से गले की स्वांस नली को दबाने से मृत्यु होना लेख किया गया था। पुलिस ने धारा 450, 302, 382 का अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान मृतक के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरा, संदेहियों के कथन पर आरोपीगण घटना के आसपास मृतक के मकान पास से आरोपी दीपक यादव होंडा एक्टिवा में मृतक के घर तरफ जाते दिख रहे हैं। जिस पर दोनों युवकों की पहचान कर गवाहों के समक्ष पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किए।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Love Crime: दगाबाज प्रेमी की काली करतूत! बोला-साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते है, प्रेमिका को खिलाया जहर, फिर…

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

छोटेलाल पांडेय की डेयरी दुकान के पास मकान होने व वहीं आरोपी दीपक यादव का जरी चना का दुकान होने से जान पहचान थी। जिससे आरोपी दीपक के साथ छोटे लाल के मकान भी जा चुका था। वहीं आरोपी साहिद भी मृतक के घर जा चुका था। आरोपियों को मालूम था कि 26 जून को छोटेलाल पांडेय घर में अकेला है। मृतक का लड़का अमित खाटू श्याम गया है। तब दोनों प्लानिंग कर दोपहर 1 बजे शराब पीकर अपने स्कूटी से छोटेलाल पांडेय के घर गए। खाना खाने के बाद उसे बिस्तर में बिठाया फिर बिजली के वायर से मृतक में गला को फंसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद लोहे के रॉड से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका व नगदी रकम को चोरी कर लिए। दोनों ने मिलकर पैसे को आपस मे बांट लिए थे।

Murder News: आरोपियों ने जेवर कुदरी बैराज में फेंके

पुलिस के लगातार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने सोने के जेवर को कुदरी बैराज के गहरे पानी मे फेंक देना बताए। आरोपियों के मेमोरेंडम पर स्कूटी, मोबाइल लोहे की रॉड व लाल रंग का केबल वायर तथा जुमला 6700 रुपए को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 450, 302, 382 के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Murder News: 2 युवकों ने मिलकर की थी वृद्ध की हत्या, पहले केबल वायर से घोंटा था गला फिर…पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.