scriptCG Election 2023: दिव्यांग 4 हजार 937, बुजुर्ग मतदाता 7381 फिर भी 137 को घर बैठे मतदान सुविधा | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Election 2023: दिव्यांग 4 हजार 937, बुजुर्ग मतदाता 7381 फिर भी 137 को घर बैठे मतदान सुविधा

CG Election News: आज से 10 नवम्बर तक टीम घर-घर पहुंचकर कराएगी मतदान ।

जांजगीर चंपाNov 07, 2023 / 10:32 am

योगेश मिश्रा

CG Election 2023: दिव्यांग 4 हजार 937, बुजुर्ग मतदाता 7381 फिर भी 137 को घर बैठे मतदान सुविधा

CG Election 2023: दिव्यांग 4 हजार 937, बुजुर्ग मतदाता 7381 फिर भी 137 को घर बैठे मतदान सुविधा

जांजगीर-चांपा। CG Election News: शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। जिसमें इस विधानसभा निर्वाचन में पहली बार दिव्यांगों एवं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए घर बैठे मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए मतदान भी आम मतदान की तिथि से एक सप्ताह पूर्व ही कराया जा रहा है। लेकिन जिले में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। जानकारों की मानें तो जानकारी के अभाव में फार्म नहीं भरे।
यह भी पढ़ें : CG First Phase Voting : CM भूपेश बघेल बोले- अब छिटपुट नक्सली घटनाएं हो रही, इधर रमन सिंह ने कही ये बड़ी बात

निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक के बाद एक निर्णय ले रहा है। इसी कड़ी में दिव्यांग और 80 साल के ऊपर के मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा दिया लेकिन, इसके लिए फार्म 12 डी भरवाने के लिए दिया गया। मगर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों मिलाकर इस दायरे में आ रहे 137 ने सहमित दी है, जबकि बाकी मतदाताओं ने बूथ पर जाकर अपने मतदान करने की इच्छा जताई है।
निर्वाचन आयोग ने 80 साल के ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर लाइन में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए इस बार विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए उन्हें घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी। बीएलओ द्वारा ऐसे वोटरों की सूची तैयार की गई। इसके मुताबिक, जिले में 4 हजार 937 दिव्यांग मतदाता और 7 हजार 381 मतदाता 80 साल की उम्र की सीमा पार करने वाले मिले। इन मतदाताओं से आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से फार्म.12 डी दिया गया। लेकिन इस दायरे में आ रहे 137 मतदाताओं ने ही सुविधा का लाभ लेने की इच्छा जताई, जिसमें दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। यानी बाकी मतदाताओं ने इच्छा जताई कि वह बूथ पर ही जाकर मतदान करेंगे।
माने में जिले में नहीं के बराबर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे वोट डालने की इच्छा जताई है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लिया गया यह निर्णय ज्यादा कोई कोई असर नहीं किया। यह प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्शन जैसी प्रक्रिया ही होगी। जिसमें मतदान कर्मी जाएंगे, एक माइक्रो आब्जर्बर, एक पुलिस अफसर सहित 5-6 अधिकारियों की टीम शामिल होगी।
यह भी पढ़ें : CG Cyber Crime: साइबर ठगी में छत्तीसगढ़ 11वें स्थान पर, दो साल में कोरबा में ढाई करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी

डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने घर पर ही मतदान करने के लिए (फार्म 12डी) सहमति देने वाले दिव्यांग मतदाता घर से डाकमत पत्र से मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाए गए हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी सुविधा केंद्र में डालेंगे वोट

इस बार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मियों को डाकमत पत्र के माध्यम से सुविधा केंद्र में ही मतदान करने की पात्रता रहेगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान मतपत्र दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, वोटर बोले क्यों डरें, वोट करेंगे

विधानसभावार 80 प्लस व बुजुर्ग मतदाता-

जांजगीर-चांपा 56

पामगढ़ 54

अकलतरा 27
कुल मतदाता 793696

पुरूष 402954

महिला 390720

यह भी पढ़ें : cg election 2023 नड्डा बोले कांग्रेस ने शराब बंदी कह कर किया 2021 करोड़ का शराब घोटाला

जानकारी के अभाव में नहीं मिला लाभ
80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के लिए घर बैठे मतदान की प्रक्रिया की जानकारी का समुचित प्रचार-प्रसार नहीं होने से इसका लाभ ज्यादा दिव्यांग, बुजुर्गों को नहीं मिल सका। मात्र 137 लोगों ने ही इस सुविधा के लिए फार्म जमा किया है। जबकि जिले में कुल 4 हजार 937 दिव्यांग मतदाता हैं। साथ ही 7 हजार 381 मतदाता 80 साल के ऊपर वाले हैं। इसमें अधिकांश ऐसे हैं जो चल नहीं पाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश फार्म नहीं भर पाए। अगर सही ढंग से काम होता तो तीनों विधानसभा क्षेत्र में सहमति देने वालों की संख्या 137 से ज्यादा होती।

Hindi News/ Janjgir Champa / CG Election 2023: दिव्यांग 4 हजार 937, बुजुर्ग मतदाता 7381 फिर भी 137 को घर बैठे मतदान सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो