scriptCG Crime News: सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई, कर्ज के नाम पर लोगों से वसूले लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा | CG Crime News:Three money lenders arrested from Janjgir Champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime News: सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई, कर्ज के नाम पर लोगों से वसूले लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

CG Crime News: कर्ज की वसूली को लेकर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने वाले तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने सुदखोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांजगीर चंपाSep 11, 2024 / 04:26 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: सूदखोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूदखोर कर्ज के नाम पर ज्यादा ब्याज की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले की रिपोर्ट पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार प्रार्थी आशीष निवासी ब्लॉक कॉलोनी जांजगीर को आरोपी ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिवशंकर राठौर द्वारा प्रार्थी को तुम्हारे पिता 10 लाख रुपए उधार लिया है। ऐसा कहते हुए घर आकर पैसे की मांग करते थे। प्रार्थी अपने पिता से पूछा तो उतना कर्ज नहीं है, वो लोग ब्याज बढ़ाकर ज्यादा बोल रहे हैं।

CG Crime News: आरोपियों ने ऐसे लगाया था चूना

10-10 लाख का चेक लेकर इकरारनामा करा लिए हैं। कई बार पैसा दिया हूं, उसे ब्याज में कट गया बोलते हैं। साथ ही 5 लाख के आसपास का कर्ज बताए थे। अगर पैसा नहीं देगा तो (CG Crime News) हम लोग केस कर देंगे और तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते कहते हुए धमकी भी देता था। 17 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे आशीष के घर पहुंचे और जबरन धमकाने लगे व गाली-गलौच कर हमारा पैसा को दो बोलकर धमकाए और चले गए।
20 अगस्त को तीनों लोग फिर घर आए और जबरन घर अंदर घुसकर प्रार्थी के दादा से पैसा को वसूलने का बात किए और पैसा नहीं है तो अपने घर को पावर ऑफ अटर्नी लिखा दो बोला। प्रार्थी ने कहा कि दादा-दादी बीमार हैं, चलने में असमर्थ हैं। इतने में ओंकार राठौर द्वारा उसके दादा को अपने कार में बिठाकर ले जाने का दबाव बना रहा था।
प्रार्थी को अपने साथ न्यायालय ले गए और उनके नाम से 5-5 लाख रुपए को दो चेक लिखवाकर हस्ताक्षर कराकर लिए। (Crime News) नोटरी कराकर आशीष के दादा-दादी के बीमार होने से रकम लेना लिखवा लिए। चेक को एक माह तक का समय लिखवाया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मां के ही सामने देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते…

आरोपियों के पास से चेक समेत मोबाइल बरामद

CG Crime News: 20 सितंबर तक का समय रकम वापस करने लिखवा दिए। साथ ही हम लोग घर को बिक्री करा देंगे की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सुभाष राठौर व ओंकार राठौर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में अलग-अलग पूछताछ की गई। इनके द्वारा बताया कि एक वर्ष पूर्व प्रार्थी के पिता कृष्णा यादव 5-5 लाख रुपए उधार लिया था। 10-10 लाख रुपए का इकरारनामा कर चेक दिया था।
रकम वापस नहीं करने से आरोपी ओंकार राठौर द्वारा अपने चेक को न्यायालय में धारा 138 के तहत केस लगाने बताया तथा 20 अगस्त को रकम मांग करने पर स्वयं 20 तक वापस करना बोलकर 5-5 लाख का चेक देकर इकरारनामा स्टाम्प में लिखकर देना स्वीकार कर आरोपी ओंकार राठौर व (CG Crime News) सुभाष राठौर द्वारा मूल चेक 5-5 लाख रुपए का तथा इकरारनामा की मूल प्रति प्रस्तुत किए। 50 हजार रुपए फोन पे अकाउन्ट में आना स्वीकार करने से मोबाईल बरामद किया गया है।

ये आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: विवेचना के दौरान सुभाष राठौर (37) निवासी धाराशिव थाना पामगढ़ हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी जांजगीर, ओंकार राठौर (34) निवासी धाराशिव थाना पामगढ़, शिवशंकर राठौर (40) निवासी धाराशिव थाना पामगढ़ हाल मुकाम दीनदयाल कॉलोनी जांजगीर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News/ Janjgir Champa / CG Crime News: सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई, कर्ज के नाम पर लोगों से वसूले लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो