READ MORE : डीजे वाले बाबू को कहा गाना बजाओ, फिर कुछ युवकों ने एक युवक की कर दी धुनाई, अपराध दर्ज
पुलिस के जवान देखते रह गए
जैसे ही कांग्रेसी पुतला लेकर कहचरी चौक के बीच में पहुंचे वैसे ही पुलिस भी आगे बढ़ी। इसी बीच कांग्रेसियों ने बीच चौराहे पर दोनों पुतले को आग के हवाले कर दिया और फिर जमकर नारेबाजी की। पुलिस जवानों ने पुतला छीनने और आग बुझाने की कोशिश की मगर असफल रह गए और पुतला जला दिया गया। इसके बाद पुलिस भी किनारे खड़े होकर देखते रहे।