scriptCorona से बिगड़े हालात: जांजगीर में वक्त पर नहीं मिला ऑक्सीजन, 6 ने तोड़ा दम | 6 Corona patients die due to lack of Oxygen | Patrika News
जांजगीर चंपा

Corona से बिगड़े हालात: जांजगीर में वक्त पर नहीं मिला ऑक्सीजन, 6 ने तोड़ा दम

Janjgir Champa Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते तेज रफ्तार से अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड न होने से हाहाकार की स्थिति है। जिले में गुरुवार को कोविड सेंटर में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

जांजगीर चंपाApr 16, 2021 / 11:00 am

Ashish Gupta

corona_death.jpg

death photo

जांजगीर चांपा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते तेज रफ्तार से अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड न होने से हाहाकार की स्थिति है। जिले में गुरुवार को [typography_font:14pt;” >जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के कोविड सेंटर में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति अब भयावह हो गई है। जिले में तीन दिन में ही 1000 से ज्यादा नए संक्रमित मिले है। कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन वाले बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि अधिकांश को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। जिले में 24 घंटे में 325 नए कोरोना मरीज मिले।

यह भी पढ़ें: कोरोना से इतनी बढ़ गई मौतें कि शवों को श्मशान ले जाने कम पड़ गई एम्बुलेंस, करना पड़ा ट्रकों का इस्तेमाल

वहीं 3 कोविड अस्पताल, 2 आकांक्षा परिसर और 1 मरीज की महुदा ग्राम के कोविड सेंटर में मौत हुई। कोविड अस्पताल सक्ती की एक 35 साल की महिला 8 अप्रैल से होम आइसोलेशन में थी। गंभीर स्थिति होने के कारण उसे कोविड अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बलौदा का एक 57 साल का व्यक्ति आईसीयू में 11 अप्रैल से था। उसने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसी तरह 65 साल का व्यक्ति सीरियस कंडीशन में आया था, आईसीयू में भर्ती करते ही उसकी भी मौत हो गई। जिले में तीन दिन में ही 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

रोजाना फुल हो जा रहे हैं बेड
जिले में 80 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड अस्पताल तैयार किया गया हैं। जहां ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक मशीनें है। यहां हर रोज बेड फुल हो जा रहे हैं। अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। सामान्य मरीज आकांक्षा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 13 दिन में 122807 संक्रमित, एक हजार से ज्यादा मौत

जिले में ऑक्सीजन वाले मात्र 135 बेड
जिले में जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं उस हिसाब मरीजों के लिए आक्सीजन वाले बेड की संख्या काफी कम है। ऐसे में आगे स्थिति बहुत खराब होने वाली है। कोविड अस्पताल, आकांक्षा परिसर व महुदा कोविड केयर सेंटर मिलाकर जिले में 135 बेड ही आक्सीजन वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग व कलेक्टर ऑक्सीजन वाले बेड बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

एक्टिव मरीज पहली बार 4000 के करीब
जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4000 पार कर गई हैं। इससे 196 मरीज कोविड अस्पताल व केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं। बाकी होम आइसोलेशन में है।

यह भी पढ़ें: यहां कोरोना मरीजों का राम भरोसे चल रहा इलाज, न समय पर मिल रही रिपोर्ट और न दवा

सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने कहा, स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। जल्द ही दिव्यांग स्कूल में 100 बेड वाला ऑक्सीजन कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। अब जिले में ऑक्सीजन वाले 331 बेड हो जाएंगे।
जांजगीर कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ. आलोक मंगलम ने कहा, गुरुवार की मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा, उनका सर्वाइवल संभावनाएं कम हैं। हम ऑक्सीजन वाले बेड़ बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / Corona से बिगड़े हालात: जांजगीर में वक्त पर नहीं मिला ऑक्सीजन, 6 ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो