script53 कर्मचारियों ने डीईओ पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, दो जून से होगी शिकायतों की जांच | 53 employees accused the DEO of harassment janjgir champa crime news | Patrika News
जांजगीर चंपा

53 कर्मचारियों ने डीईओ पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, दो जून से होगी शिकायतों की जांच

Janjgir champa news: डीईओ व शिक्षा विभाग से संबंधित ऑफिस के 53 कर्मचारियों ने डीईओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर से किया है।

जांजगीर चंपाMay 30, 2023 / 04:31 pm

Khyati Parihar

53 employees accused the DEO of harassment, complaints will be investigated from June 2

file photo

Chhattisgarh news: जांजगीर-चांपा। जिस पर संबंधित विभाग ने सभी कर्मचारियों को आज से 2 जून तक बिलासपुर स्थित ऑफिस में पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि डीईओ जांजगीर एचआर सोम को ज्वाइन किए 8 माह हो गया है। 8 माह में ही शिकायतों का अंबार लग गया है। एक दो, तीन नहीं बल्कि थोक के भाव में 53 शिकायत विभाग के कर्मचारियों ने किया है। डीईओ ज्वाइन करते ही पहले पूर्व डीईओ की लगातार किए भ्रष्टाचार को उजागर किया गया। इस संबंध में कार्रवाई भी हुई। इसके बाद लगातार स्कूलों में जाकर निरीक्षण (janjgir champa news) कर स्कूलों में निरीक्षण भी करते रहे। वहीं डीईओ ऑफिस के अधीनस्थ कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करते हुए शनिवार व रविवार को भी स्कूल बुलाया गया। दबी जुबान पर आफिस के कर्मचारियों ने बताया कि काम को लेकर लगातार डीईओ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Love Breakup: प्रेमिका ने छोड़ा, गांववालों को फोन पर गाली देता है बॉयफ्रेंड

53 कर्मचारियों ने की शिकायत

इस संबंध में डीईओ ऑफिस व अन्य संबंधित शिक्षा विभाग के ही 53 अधिकारी व कर्मचारियों ने एकजुट होकर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर (cg news) को शिकायत कर दिया। शिकायत के बाद संज्ञान लेते हुए संयुक्त संचालक ने संबंधित कर्मचारियों – अधिकारियों व डीईओ को बिलासपुर स्थित आफिस में अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है। इसमें अधिकारी व कर्मचारियों को आज से 1 जून तक अलग-अलग तारीख में उपस्थित होना है। वहीं डीईओ एचआर सोम को 2 जून को उपस्थित होने कहा गया हैं। पहली बार बड़ी शिकायत विभाग में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ें

CG में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव: देश-विदेश के कलाकार बांधेंगे समां

पहले दौर में अपना पक्ष रखने ये कर्मचारी जाएंगे बिलासपुर

एमएल थवाईत सहायक ग्रेड 1, श्रवण वैष्णव सहायक ग्रेड 2, व्हीपी सिंह नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति, ताराचंद पांडेय लेखापाल, चमेली रत्नाकर सहायक ग्रेड 1, पुन्नीलाल राठौर सहायक ग्रेड 1, विकास साहू कंप्यूटर आपरेटर, विवेक यादव कंप्यूटर आपरेटर, मनोज तिवारी, सपना वैष्णव, राजकुमार तिवारी जिला मिशन समन्वयक, प्रदीप शर्मा एपीओ आरएमएसए, हरिराम जायसवाल एपीसी, दिनेश सोनवान एपीसी, अविनाश सोनी लेखापाल, लोकनाथ श्रीवास सहायक ग्रेड 2, रमेश यादव सहायक ग्रेड 2, रज्जन कुमार प्रोग्रामर, अनुदीता सिंह, प्रवीण कहरा शामिल है।

Hindi News / Janjgir Champa / 53 कर्मचारियों ने डीईओ पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, दो जून से होगी शिकायतों की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो