जमशेदपुर। टाटा स्टील कारखाना के अंदर जहरीली गैस अमोनिया से भरी एक टंकी अचानक से फट गई। इस हादसे के बाद अमोनिया गैस तथा उड़ते हुए पदार्थों की चपेट में आकर अनेक मजदूर घायल हो गए। जिन्हें टाटा मेन हास्पीटल में भर्ती कराया गया जबकि दो गंभीर जनों को एसडीयू वार्ड में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा टाटा स्टील के कोक प्लांट में हुआ। जहां एक घायल मजदूर ने बताया कि जोरदार विस्फोट होते ही चारों तरफ गैस फैल गई और पत्थर, र्इंटा, लोहे के टुकड़े की बरसात होने लगी। विस्फोट जमीन से करीब 30 मीटर ऊपर हुआ। बताया कि वहां हादसे के बाद गैस रिसाव से अंधकार-सा हो गया था और कुछ समझ नहीं आ रहा था।
एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने कहा कि टाटा स्टील के बड़े अफसरों से सुरक्षा के बारे में बात की जाएगी। अभी मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। हादसे के संबंध में टाटा स्टील का पक्ष अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।
गौरतलब हो कि टाटा स्टील में गत साल इसी तरह का टंकी विस्फोट हुआ था। परंतु वह गैस टंकी काफी बड़ी थी व उसकी गैस ज्यादा जहरीली थी। उस कांड में एक की मौत हुई थी और अनेक मजदूर घायल हुए थे।
Hindi News / Jamshedpur / टाटा स्टील कारखाने में फटी गैस टंकी