scriptव्यापारी को लूटने और मौत के घाट उतारने के मामले में जालोर पुलिस को 9 साल बाद मिली बड़ी सफलता | second accused of robbing and killing the businessman has also been arrested in Jalore | Patrika News
जालोर

व्यापारी को लूटने और मौत के घाट उतारने के मामले में जालोर पुलिस को 9 साल बाद मिली बड़ी सफलता

Jalore News: पुलिस पड़ताल में सामने आया था कि मृतक आर्यपन तमिलनाडु में स्टील का बड़ा व्यापारी था। दोनों बदमाशों ने साजिश के तहत उसे मारवाड़ में अच्छा सटील दिलवाने के बहाने बुलाया।

जालोरNov 03, 2024 / 02:34 pm

Rakesh Mishra

jalore news
Jalore Crime News: जालोर की करड़ा पुलिस ने हत्या के प्रकरण में 9 साल से फरार ईनामी आरोपी पप्पूराम को गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार 1 जनवरी 2016 को पुलिस को दांतीवास के गोचर भूमि में एक व्यक्ति से मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला।
उपचार के दौरान उसकी भीनमाल में मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस पड़ताल में मृतक की पहचान आर्यपन पुत्र स्वामीनाथन उदयर निवासी थिरसनापुरम जिला पुडुकोटई (तमिलनाड़ु) के रूप में हुई। पुलिस जांच से आरोपी मोडसिंह उर्फ महेंद्रसिंह पुत्र खेतसिंह राव निवासी बिशनगढ़ व पप्पूराम पुत्र लक्ष्मणराम विश्नोई निवासी करड़ा को नामजद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोडसिंह उर्फ महेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जो अभी जेल में है।
घटनाक्रम में पप्पूराम फरार चल रहा था। पुलिस पड़ताल में सामने आया था कि मृतक आर्यपन तमिलनाडु में स्टील का बड़ा व्यापारी था। दोनों बदमाशों ने साजिश के तहत उसे मारवाड़ में अच्छा सटील दिलवाने के बहाने बुलाया। इस दौरान आर्यपन के पास डेढ लाख रुपए थे। इस राशि को प्राप्त करने के लिए बदमाशों ने मारपीट की, जिसकी मौत हो गई।

Hindi News / Jalore / व्यापारी को लूटने और मौत के घाट उतारने के मामले में जालोर पुलिस को 9 साल बाद मिली बड़ी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो