परेशानी से मिलेगी राहत
सवेरे सब्जी मंडी की ओर आवाजाही करने वाले व्यापारियों को रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज निर्माण कार्य के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले करीब 4 माह में ट्रेफिक के लिए क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर लिया गया था। जिससे मंडी की तरफ से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कत होती थी। सर्किट हाउस तक आवाजाही करने वालों को भी दिक्कत होती थी। जिससे अब राहत मिल चुकी है।
बकाया काम पूरें होंगे तो मिलेगी राहत
ओवरब्रिज का काम पूरा हो चुका है, अंडरब्रिज का काम अंतिम चरण में है। यह काम जल्द से जल्द पूरा हो तो निचले पुल से आवाजाही करने वालों को भी राहत मिलेगी। दूसरी तरफ रोशनी के लिए कनेक्शन हो तो बड़ी राहत मिलेगी। पुल से आहोर चौराहे की तरफ करीब 1200 मीटर सीसी रोड का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। यह काम जल्द से जल्द पूरा होने के बाद ट्रेफिक रिलिफ मिलेगा। ब्रिज यातायात के लिए शुरू हो जाने के बाद जालोर से फालना, जोधपुर आवागमन में सुविधा हुई। यह क्रॉसिंग यातायात के लिए बंद होने से अब तक वाहन चालकों को रतनपुर अंडर पास, धवला रोड, महेशपुरा, बादनवाड़ी का चक्कर काटना पड़ रहा था। समय पर काम पूरा कर यातायात के लिए बहाल करने पर एजेजंसी और प्रशासन का सीनियर सिटीजन की ओर से आभार।
ललित दवे, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी
लंबे संघर्ष और स्थानीय मांग पर यह सकारात्मक पहल हुई थी, जो अब धरातल पर साकार हो चुकी है। कई मौकों पर यह रेलवे क्रॉसिंग आफत का कारण बन चुकी है। यह जालोर के विकास के लिए बहुत ही अच्छा कदम है। मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को रेफर करने के बाद काफी देर तक रेलवे क्रॉसिंग पर रुकना पड़ता था। अब इन सभी समस्याओं का स्थायी समाधान हो चुक है। बनवारी शर्मा, ग्रेनाइट उद्यमी