– पंचायत समिति भीनमाल में जन प्रतिनिधियों की बैठक
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को भीनमाल पंचायत समिति में जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान प्राधिकरण सचिवन्यायाधीश नरेन्द्रसिंह ने कहा कि कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में नागरिकों की भूमिका अहम रहती है। यदि नागरिक राष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील नहीं है तो वह राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। राष्ट्र को निरंरत ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी नागरिकों की है इसलिए हमें संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों की पालना करनी चाहिए। इस दौरान पंचायत समिति मुख्यालयों पर संचालित विधिक सेवा केन्द्र के बारे में जानकारी दी और कहा कि कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा क्लिनिक में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रधान धोदाराम, विकास अधिकारी हरीराम समेत सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।