scriptJalore News: 1 लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर अपराधी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, पुलिस पर किया था हमला | Hardcore criminal with a reward of Rs 1 lakh arrested on production warrant | Patrika News
जालोर

Jalore News: 1 लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर अपराधी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, पुलिस पर किया था हमला

पुलिस के अनुसार भजनलाल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके खिलाफ एनडीपीएस, मारपीट समेत 20 से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

जालोरNov 06, 2024 / 02:48 pm

Rakesh Mishra

jalore crime news
Rajasthan Crime News: भीनमाल पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार हार्डकोर 1 लाख रुपए के ईनामी आरोपी भजनलाल विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। मामला दिसंबर 2021 से जुड़ा है, जब मुखबिर से सूचना मिली कि भजनलाल अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर वारदात करने की फिराक में पुनासा में विश्नाई समाज की सांथरी में खड़ा है। सूचना थी कि बदमाश श्मशान भूमि में जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहता है।
इस दौरान झाब थानाधिकारी अनु चौधरी को जाब्ते सहित सहायता के लए पुनासा पहुंचने के निर्देश देकर भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद भी पुनासा पहुंचे। इस दौरान झाब थानाधिकारी ने बताया कि भजनलाल व अन्य बदमाश सांथरी से विश्नोइयों की ढाणी की तरफ गाड़ियां लेकर भाग रहे हैं और उनका पीछा किया जा रहा है। बता दें इस प्रकरणें पुलिस ने अब तक 7 गिरफ्तारियां की थी।
पुलिस ने भागीरथराम उर्फ टोचा पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर, जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई पंवार निवासी भालनी पुलिस थाना बागोड़ा, हनुमानाराम उर्फ हनुमान पुत्र केशाराम, सुनील पुत्र केसाराम, श्यामसुंदर पुत्र लादुराम, पाताराम पुत्र धरमाराम, रामलाल पुत्र विरदाराम विश्नोई निवासी चारणियों की ढाणी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को पूर्व में गिरफ्तार किया था।

गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, फायर भी किए थे

इस दौरान सामने से तीन गाड़ियां आती दिखाई दीं, जिस पर थानाधिकारी ने सफेद पिकअप को रोकने के लिए सरकारी वाहन से रास्ता अवरूद्ध किया तो पिकअप गाड़ी के चालक भजनलाल ने सरकारी गाड़ी के सामने टक्कर मारी, जिससे सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई, तब पुलिस जाब्ते ने दूसरे वाहन से पीछा किया व झाब थानाधिकारी ने दूसरे वाहनों का पीछा किया तो अन्य चालक जोगाराम ने उनके साथियों के साथ मिलकर झाब थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता को फायर किया।
झाब पुलिस जाब्ता द्वारा बचाव कर हवाई फायर करने पर जोगाराम के अन्य साथी वहां से भाग गए व पुलिस जाब्ता ने पीछा कर आरोपी जोगाराम व भागीरथराम को दस्तयाब कर लिया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। तत्कालीन भीनमाल थानाधिकारी ने भजनलाल का पीछा किया, लेकिन भजनलाल अपनी पिकअप गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया। जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

20 से अधिक प्रकरण

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल से बदमाश भजनलाल का प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे को उपकारागृह भीनमाल से प्राप्त किया। पुलिस के अनुसार भजनलाल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके खिलाफ एनडीपीएस, मारपीट समेत 20 से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

Hindi News / Jalore / Jalore News: 1 लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर अपराधी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, पुलिस पर किया था हमला

ट्रेंडिंग वीडियो