किसी को भी बेघर नहीं किया गया
IAS Pooja Parth ने कहा कि किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर पार्थ ने सवालों का जवाब देते हुए कहा की प्रशासन व पुलिस की ओर से हाइकोर्ट के आदेश की पालना में ओड़वाड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को शुरू की गई। जिसमें किसी को भी बेघर नहीं किया गया है।
कार्यवाही के दौरान रहवासीय मकान नहीं गिराए गए
रहवासीय मकान नहीं गिराए गए हैं। केवल अतिक्रमण के तहत चारदीवारी तोड़ी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन ओडवाड़ा के ग्रामीणों के साथ है। पुनर्वास के तहत शीघ्र ही इसका कोई सोल्यूशन नियमों में लेकर आएंगे। प्रशासन द्वारा मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य करवाकर प्रभावित लोगों को रेवन्यू उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
स्टे के आधार पर की जाएगी आगामी कार्रवाई
सर्वे में यह भी सामने आया है कि अतिक्रमियों के गांव में रहवासीय मकान स्थित है तथा यहां एक्स्ट्रा रोका हुआ है। हाइकोर्ट के आदेश की पालना में अतिक्रर्मियों को नोटिस से देखकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले को लेकर जारी किए गए स्टे के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।