ट्रेफिक लोड ज्यादा इसलिए घोषित हुआ 53.22 करोड़ रुपए इस रोड के लिए जारी हुए और इस कार्य के लिए 4 अगस्त 2023 को वर्कओर्डर जारी हुए। यह काम 3 जुलाई 2024 को पूरा करना है। पेड़ों की कटाई के लिए मार्गदशन नहीं मिलने से यह काम देरी से पूरा होगा।
यह था पुराना सर्कुलर पेड़ कटवाने के बाद यूजर एजेंसी को फोरेस्ट को सुपुर्द करने होते थे। संबंधित रोड के हिस्से में पेड़ों को कटवाने के लिए प्रति हैक्टेयर कटने वाले पेड़ों का दोगुना भुगतना जमा करवाना होता था। नया सर्कुलर: विभाग ही कटाई करेगा नए सर्कुलर के अनुसार वन विभाग ही पेड़ कटाई करवाएगा और यूजर एजेंसी को कोई राशि जमा नहीं करवानी होगी। पर्यावरण प्रेमियों ने इस आदेश पर आपत्ति उठाई। जिस पर एनजीटी ने इस सर्कुलर पर स्टे जारी कर दिया।
अब दिक्कत क्या वर्तमान में पुराना सर्कुलर प्रभावी नहीं हो सकता और नए पर स्टे है। विभागीय स्तर पर प्रोजेक्ट की क्रियान्विति लिए पत्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में सरकार के स्तर पर ही नए सर्कुलर का व्यवहारिक रूप देने पर प्रोजेक्ट में आ रही अड़चन दूर हो सेगी। सरकार नए सर्कुलर को विड्रॉ करवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए तो भी समस्या का समाधान संभव।
ट्री-ट्रांसलोकेट करें तो भी बेहतर सडक़ निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है। देश में कई हिस्सों में और विदेशों में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में पेड़ों की कटाई नहीं होती, जहां तक संभव होता है पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाता है। इस मामले में भी पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाए तो भी बेहतर विकल्प हो सकता है।
इनका कहना फोरलेन प्रोजेक्ट में पेड़ों की कटाई के मामले में उच्चाधिकारियों को पत्रव्यवहार किया गया है। मामले में मार्गदर्शन मांगा गया है। – देवेंद्रसिंह भाटी, डीएफओ, जालोर