एसपी श्यामसिंह ने 62वें एसपी के रूप में जालोर में पदभार ग्रहण किया था। वहीं अब 63वें एसपी के रूप में ज्ञानचंद्र यादव पदभार ग्रहण करेंगे। 1951 से लेकर अब तक के विभिन्न पुलिस अधीक्षकों के कार्यकाल की बात करें तो यह श्यामसिंह का सबसे छोटा कार्यकाल है। उन्होंने मात्र 3 दिन ही जालोर में सेवाएं दी। इससे पूर्व आरपीएस आरसी मेहता ने 1 सितंबर 1951 में जिले की कानून व्यवस्था की बागडोर संभाली, उनका कार्यकाल एक दिन का ही रहा था।
भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अब अनिल कुमार होंगे सिरोही के नए एसपी
इधर, थानाधिकारी भी बदले
एसपी श्यामसिंह के तबादले से पहले गुरुवार शाम को जिले के 18 पुलिस निरीक्षक/ उप निरीक्षकों के तबादले भी किए गए। जिसके अनुसार कमल किशोर को बागरा से आहोर थानाधिकारी, मोहनलाल को थानाधिकारी रामसीन, राजेंद्रसिंह को थानाधिकारी जालोर से थानाधिकारी बागरा, चंपालाल को थानाधिकारी आहोर से थानाधिकारी जालोर, सरोज बैरवा को थानाधिकारी रामसीन से थानाधिकारी जसवंतपुरा, गुमानसिंह को थानाधिकारी नोसरा, पन्नालाल को अपराध शाखा से थानाधिकारी बिशनगढ़, प्रेमाराम को थानाधिकारी भाद्राजून, उरजाराम को थानाधिकारी नोसरा से थाना जालोर, तेजूसिंह को डीएसटी प्रभारी, गनी मोहम्मद को प्रभारी डीएसटी पुलिस लाइन जालोर, जीतसिंह को थानाधिकारी भाद्राजून से थाना आहोर, तेजाराम को थाना जालोर से थाना भीनमाल, निंबसिंह को थाना जालोर, मनोहरलाल को रीडर अपराध शाखा और सुजानाराम को साइबर थाना जालोर लगाया गया है।