scriptRajasthan News : लगातार चोरियों से भड़के ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी | Incidents of theft in Jalore, villagers warn of boycotting elections | Patrika News
जालोर

Rajasthan News : लगातार चोरियों से भड़के ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

Rajasthan News : जालोर के आहोर क्षेत्र के दयालपुरा व मादड़ी में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। वहीं पुलिस अभी तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

जालोरMar 29, 2024 / 04:37 pm

Rakesh Mishra

voting_boycott_warning.jpg
Rajasthan News : जालोर के आहोर क्षेत्र के दयालपुरा व मादड़ी में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। वहीं पुलिस अभी तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस के प्रति आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस की ओर से चोरों का सुराग नहीं लगाने पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि दयालपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिछले दो माह से मकानों में लगातार चोरियां हो रही हैं। मादड़ी में रूपाराम मीणा के घर पर दिनदहाड़े चोरी हुई थी। इसके बाद दयालपुरा में देवाराम मेघवाल के घर पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दयालपुरा व मादड़ी में इस साल करीब 20 मकानों में चोरियां हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने चोरियों का खुलासा नहीं किया तो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
पांच दिन में राजफाश नहीं होने पर दी धरने की चेतावनी
वहीं दूसरी तरफ बागोड़ा कस्बे में गत दो माह के अंतराल में हुई अलग अलग चोरी की घटनाओं का राजफाश करने में नाकाम रही पुलिस पर ग्रामवासियों एवं व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए सरपंच सुकी कंवर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार नीरज कुमारी को ज्ञापन सौंपकर पांच दिनों में तमाम चोरियों का खुलासा नहीं करने पर धरने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Jalore / Rajasthan News : लगातार चोरियों से भड़के ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो