जालोर

Rain Alert: अति भारी बारिश की चेतावनी के बीच मानसून की ट्रफ लाइन को लेकर नया अलर्ट

Monsoon 2024: मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

जालोरOct 24, 2024 / 04:20 pm

Rakesh Mishra

Monsoon 2024: प्रदेश में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर जालोर और सिरोही में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं कहीं भारी बारिश हुई। वहीं प्रतापगढ़ के अरनोद में अति भारी बारिश दर्ज की गई। यहां कुल 166 एमएम बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के पाली में सर्वाधिक 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और कोटा से गुजर रही है। वहीं जालोर लगातार कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे। रविवार को मौसम में बदलाव आया और जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं किसानों की फसलों को भी जीवनदान मिला। जिला मुख्यालय पर सवेरे से बारिश का दौर शुरु हुआ, जो दोपहर तक रुकरुक कर जारी रहा। बारिश में लोगों ने नहाने का लुत्फ उठाया। रविवार को सर्वाधिक बारिश भाद्राजून में हुई। भाद्राजून में 17 एमएम, भीनमाल में 3 और आहोर में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई।

अब तक बारिश

इस सीजन में अब तक जालोर में 129 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह आहोर में 172 एमएम, सायला में 80, भीनमाल में 114, जसवंतपुरा में 120, भाद्राजून में 125 एमएम, बागोड़ा, 102, रानीवाड़ा में 170, चितलवाना में 88 और सांचौर में 110 एमएम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain: भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर, 29-30-31 जुलाई को इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश

Hindi News / Jalore / Rain Alert: अति भारी बारिश की चेतावनी के बीच मानसून की ट्रफ लाइन को लेकर नया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.