अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर,
सिरोही और
उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और कोटा से गुजर रही है। वहीं जालोर लगातार कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे। रविवार को मौसम में बदलाव आया और जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं किसानों की फसलों को भी जीवनदान मिला। जिला मुख्यालय पर सवेरे से बारिश का दौर शुरु हुआ, जो दोपहर तक रुकरुक कर जारी रहा। बारिश में लोगों ने नहाने का लुत्फ उठाया। रविवार को सर्वाधिक बारिश भाद्राजून में हुई। भाद्राजून में 17 एमएम, भीनमाल में 3 और आहोर में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई।
अब तक बारिश
इस सीजन में अब तक जालोर में 129 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह आहोर में 172 एमएम, सायला में 80, भीनमाल में 114, जसवंतपुरा में 120, भाद्राजून में 125 एमएम, बागोड़ा, 102, रानीवाड़ा में 170, चितलवाना में 88 और सांचौर में 110 एमएम बारिश हुई है।