scriptWeather Alert: 1 से 5 जनवरी तक राजस्थान के इन जिलों से गायब रहेगा सर्दी का कहर, IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी | How will the weather be in Rajasthan from 1 to 5 January, IMD issued a new alert | Patrika News
जालोर

Weather Alert: 1 से 5 जनवरी तक राजस्थान के इन जिलों से गायब रहेगा सर्दी का कहर, IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

राजस्थान के कई जिलों में नए साल का पहला दिन राहत भरा रहा। अलसुबह तेज ठंड का असर दिखा, लेकिन इसके बाद खिली धूप के चलते सर्दी का असर कम हो गया।

जालोरJan 01, 2025 / 03:01 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan weather alert
IMD Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में इस वक्त कोहरे और शीतलहर का असर देखा जा रहा है। हालांकि प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां जनवरी महीने के शुरुआती 5 दिनों में कोहरा और शीतलहर का असर देखने को नहीं मिलेगा। इस संबंध में मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है। हालांकि कई जिले ठंड में कांपते हुए नजर आएंगे।

संबंधित खबरें

यहां मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, भीलवाड़, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर और पाली जिलों के लिए 1 से 5 जनवरी तक शीतलहर और कोहरे को कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। इन सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

घने कोहरे का अलर्ट

वहीं अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में 1 और 2 जनवरी को घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में शीतदिन भी हो सकते हैं।

जोधपुर में तेज धूप

जोधपुर शहर में बुधवार सुबह तेज सर्दी रही। नमी के कारण जाड़े का काफी असर रहा, लेकिन आसमान साफ होने से सुबह आठ बजे ही तेज धूप निकल आई। धूप इतनी तीखी थी कि दिन में पारा तेजी से चढ़ा। सूरज ने काफी हद तक सर्दी का असर कम कर दिया।

Hindi News / Jalore / Weather Alert: 1 से 5 जनवरी तक राजस्थान के इन जिलों से गायब रहेगा सर्दी का कहर, IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो