इंदौर सांसद के साले की फॉर्चुनर कार बरामद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर से चुराई फॉर्चुनर कार भी बरामद की। यह फॉर्चुनर इंदौर सांसद शंकर लालवानी के साले की है। दो दिन पहले एमपी पुलिस भी तलाशी के लिए यहां पहुंची। फॉर्चुनर चोरी के आरोपी के फुटेज दिए। जिस पर भीनमाल पुलिस ने आरोपी पूनासा के चारणियों की ढाणी निवासी पप्पुराम पुत्र मानाराम विश्नोई तस्दीक की एवं उसके रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर पीछा कर फॉर्चुनर को बरामद किया।। आरोपी पप्पूराम मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। चोरी हुई फार्चुनर वाहन की किमत 45 लाख रुपए है।
भीनमाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है पप्पूराम आरोपी मानाराम एवं उसके पुत्रों के खिलाफ भीनमाल, सांचौर सहित अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है। पप्पुराम भीनमाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। फरार आरोपी रूपाराम उर्फ पप्पुराम पुत्र मानाराम विश्नोई (खिलेरी) के खिलाफ भीनमाल, झाब व बागरा पुलिस थाने में दो-दो, सांचौर व सालासर (चुरू) में एक-एक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी भंवरलाल पुत्र मानाराम विश्नोई के खिलाफ झाब में दो, धोरीमन्ना, सांचौर, जालोर कोतवाली, भीनमाल व भवानी सिविल लाइन पुलिस थाने में एक-एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अधिकांश एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी मानाराम पुत्र वगताराम विश्नोई के खिलाफ झाब पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।