जालोर

Heavy Rain Warning: 70 मिनट में शुरू हो सकती है भारी बारिश, अभी-अभी बड़ा अलर्ट हुआ जारी

Heavy Rain Alert: मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के मध्य से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से बीकानेर और जोधपुर संभाग में 16 व 17 अगस्त को तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

जालोरAug 16, 2024 / 08:51 am

Rakesh Mishra

Heavy Rain Alert: राजस्थान में आज भी मानसूनी बरसात बेहाल करेगी। आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर और नागौर में सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है। कई अन्य जिलों में रुक-रुककर बरसात हो रही है। विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है।

राजस्थान में बिगड़े हालात

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज अजमेर, बीकानेर, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी, नागौर, सीकर और टोंक में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं करौली जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। हिण्डौन में 5 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। यहां बारिश के बाद एक बार फिर बाजारों और मोहल्लों में पानी भर गया है। राजस्थान में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बारां में तालाब की पाल टूटी गई है। नागौर में बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। रावतभाटा में करीब 50 पर्यटक जंगल में फंस गए हैं।

नया अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के लिए भी नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, पाली, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, राजसमंद, जालोर, सिरोही, भरतपुर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और टोंक जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रामदेवरा क्षेत्र में मूसलाधार बरसात हो रही है। बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। भारी बारिश से रामदेवरा आ रहे यात्री परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान के 2 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट, यहां स्कूलों की छुट्टी

Hindi News / Jalore / Heavy Rain Warning: 70 मिनट में शुरू हो सकती है भारी बारिश, अभी-अभी बड़ा अलर्ट हुआ जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.