जालोर

Train News : राजस्थान में बने 271 किमी लंबे रेलवे ट्रेक पर पहली बार चली ऐसी ट्रेन, मिली बड़ी सफलता

Indian Railway News: भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का जोधपुर के रास्ते हरिद्वार तक इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर संचालन प्रारंभ

जालोरSep 18, 2024 / 02:42 pm

Rakesh Mishra

Jalore News: जालोर के नव विद्युतीकृत भीलड़ी-लूनी रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इस मार्ग पर पहली बार ट्रेन 19271 भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस का प्रारंभ से लेकर अंत तक इलेक्ट्रिक लोको से सफलतापूर्वक संचालन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि समदड़ी के रास्ते भीलड़ी से लूनी स्टेशनों (271 किमी) के बीच रेल विद्युतीकरण पूरा होने पर गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था।
अब मंगलवार को इस विद्युतीकृत रेल मार्ग पर पहली ट्रेन भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस सफलतापूर्वक इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलाई गई। यह साप्ताहिक ट्रेन अब तक प्रारंभ से लेकर अंतिम स्टेशन तक डीजल इंजन से चलाई जा रही थी, मगर अब इसे शुरू से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित कर जोधपुर मंडल ने महाप्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें

Train News: 25 दिन रद्द रहेगी अजमेर से अमृतसर जाने वाली यह ट्रेन, एक अन्य ट्रेन का कल से बदलेगा समय

उन्होंने बताया कि अब इस मार्ग पर निकट भविष्य में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक लोको से संचालित किया जा सकेगा। बता दें इससे पूर्व बारिश की सीजन में पाली रूट की कुछ डायवर्ट ट्रेनें भी वाया समदड़ी-भीलड़ी रूट से गुजरी थी, जो इलेक्ट्रिक थी। आधिकारिक तौर पर इस रूट पर लंबी दूरी की यह पहली ट्रेन विद्युत रूट से चली है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, 17 नए जिलों की सब कमेटी के अध्यक्ष बने मंत्री दिलावर, डिप्टी सीएम डॉ बैरवा ने इसलिए छोड़ा पद..

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Train News : राजस्थान में बने 271 किमी लंबे रेलवे ट्रेक पर पहली बार चली ऐसी ट्रेन, मिली बड़ी सफलता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.