बागोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को पीएचसी बागोड़ा पहुंचाया। मारपीट में एक पक्ष के सात व दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हुए है। तीन जनों को रैफर भी किया गया है। हैडकांस्टेबल किशनलाल मय जाब्ता दोनों पक्षों के घायलों से पर्चा ब्यान लिया। फिलहाल किसी भी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। घायलों का प्राथमिक उपचार आदर्श राजकीय चिकित्सालय बागोड़ा में हो रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पहले भी भूमि विवाद को लेकर अनबन चल रही थी।