जालौर जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के देवड़ा गांव में खुद के खेत में रेस्क्यू सेंटर खोलकर मुक प्राणियों व वन्यजीवों का रेस्क्यू कर जीवन बचाने पर पीराराम धायल का राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड में चयन किया गया हैं।
जालोर•Aug 23, 2023 / 12:29 pm•
Akshita Deora
जालौर जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के देवड़ा गांव में खुद के खेत में रेस्क्यू सेंटर खोलकर मुक प्राणियों व वन्यजीवों का रेस्क्यू कर जीवन बचाने पर पीराराम धायल का राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड में चयन किया गया हैं।
देवड़ा निवासी पीराराम धायल की ओर से अपने खुद के खेत में रेस्क्यू सेंटर खोलकर करीबन तीन हजार दो सौ मूक प्राणियों की जान बचाकर रेस्क्यू कर चुके हैं। ऐसे में कई प्राणियों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत भी की गई हैं।
Hindi News / Jalore / किसान ने 25 बीघा खेत में किया ऐसा काम कि अब अब मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार